हसीन जहां ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। उसमें लिखा कि शमी अहमद तेरे बहुत काम की बात है ये प्रवचन, ध्यान से सुन और याद रखना। तूने खुद की गलतियों को छुपाने के लिए लाख-लाख रुपए खर्च किए है। मीडिया माफिया हायर किया। दलाल और बिकाऊ न्यूज चैनल खरीदे, पुलिस खरीदी, कितने लोग तेरे साथ खड़े हुए, तू फर्जी बेचारा बन गया। लोगों ने मुझे बुरा समझा मेरा क्या बिगड़ गया?
हसीन जहां ने आगे लिखा, इज़्ज़त और रुतबा खरीदने से नहीं बनता। जो होता है वही रहता है। कोई फ़ायदा नहीं हुआ तुझे, लोगों का कोई भरोसा नहीं है। उन्हें अब यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं। अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं।
एक ने लिखा,’शमी की कामयाबी से ये जलती हैं, दूसरे ने कहा-पहले अपने दिमाग का इलाज करवाओ। एक यूजर ने लिखा-शमी भाई को इससे बदला लेना चाहिए। बता दें, हसीन जहां ने मोहम्मद शमी से दूसरा निकाह किया था। उसके बाद उन्होंने क्रिकेटर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट करने और दूसरी महिलाओं से संबंध रखने के आरोप लगाए थे।