ओडिशा के HC ने विकलांग शिक्षक को आजीविका से वंचित करने के लिए सरकार को ठहराया दोषी
केज ने आगे लिखा – “पीएम मोदी दोनों तस्वीरों में एक जैसे हैं, लेकिन मेरी उम्र में काफी अंतर दिख रहा है। आखिर राज क्या है?” बता दे, रिकी केज का यह दूसरा ग्रैमी अवॉर्ड है। इससे पहले उन्होंने 2015 में एक एल्बम ‘विंड्स ऑफ संसार’ के लिए पहला ग्रैमी जीता था।Bihar News: वीर कुंवर सिंह जयंती पर BJP बनाएगी ‘Guinness World Record’
तो वहीं केज ने हाल ही में सर्वश्रेष्ठ नयी एल्बम श्रेणी में ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए दूसरा ग्रैमी अवार्ड जीता है। संगीतकार ने लोकप्रिय ब्रिटिश रॉक बैंड ‘द पुलिस’ के ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ अवार्ड शेयर किया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “रिकी केज आपसे मिलकर खुशी हुई। संगीत के प्रति आपका जुनून तथा उत्साह निरंतर मजबूत हो रहा है। आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं।”