script11ऑस्कर अवॉड्र्स जीत चुकी है इनकी फिल्म, अब नजर आएंगी 19 अरब के बजट वाली फिल्म में | Glimpses Of Kate Winslet On Avatar 2 Set. How Do We Feel About That? | Patrika News
मनोरंजन

11ऑस्कर अवॉड्र्स जीत चुकी है इनकी फिल्म, अब नजर आएंगी 19 अरब के बजट वाली फिल्म में

अमरीकी साइंस फिक्शन फिल्मों के निर्देशक जेम्स कैमरून की दिसंबर 2021 में रिलीज होने वाली फिल्म अवतार-2 में नजर आएंगी केट विंसलेट, 44 साल की उम्र में भी फिल्म के लिए कर रही हैं खतरनाक स्टंट

May 17, 2020 / 06:13 pm

Mohmad Imran

11ऑस्कर अवॉड्र्स जीत चुकी है इनकी फिल्म, अब नजर आएंगी 19 अरब के बजट वाली फिल्म में

11ऑस्कर अवॉड्र्स जीत चुकी है इनकी फिल्म, अब नजर आएंगी 19 अरब के बजट वाली फिल्म में

दिसंबर 2009 में आई जेम्स कैमरून की विज्ञान फंतासी फिल्म अवतार ने अपने समय के कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। क़रीब 24 करोड़ डॉलर में बनी इस फिल्म ने उस समय 279 करोड़ डॉलर का बिजनेस किया था। अब जेम्स कैमरून इसी फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में अपने दौर की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार केट विंसलेट भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की संभावित रिलीज डेट दिसंबर 2021 रखी गई है। गौरतलब है कि केट की 1997 में रिलीज हुई टाइटैनिक को उस साल ऑस्कर में 11 अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार मिले थे। जेम्स कैमरून की अवतार-2 का बजट बहुत भारी-भरकम है। नए सीक्वेंस, सीजीआइ और बिल्कुल अलग दुनिया पर्दे पर दिखाने के लिए मशहूर कैमरून ने इस फिल्म पर क़रीब 19 खरब डॉलर की राशि दांव पर लगाई है। इसी से फिल्म की भव्यता और दांतों तले अंगुली दबा देने वाले स्टंट का अंदाजा लगाया जा सकता है।
11ऑस्कर अवॉड्र्स जीत चुकी है इनकी फिल्म, अब नजर आएंगी 19 अरब के बजट वाली फिल्म में
इंटरनेट पर वायरल है फोटो
हाल ही फिल्म की शूटिंग से रिलीज हुई एक तस्वीर में फिल्म के सभी मुख्य कलाकार बेहद अहम सीक्वेंस फिल्माते नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर वायरल है। अवतार-2 की टैगलाइन है ‘द वे ऑफ वॉटर’ यानी इस फिल्म में इस बार लड़ाई इंसानों और पेंडोरा निवासियों के बीच पानी को लेकर हो सकती है। इस अंडर वॉटर सीक्वेंस को फिल्माने के लिए डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने 9 लाख गैलन पानी से भरे टैंक का उपयोग किया है। फोटो में केट विंस्लेट के अलावा पिछली फिल्म की हीरोइन जो सैल्डाना (फिल्म में नेट्री), एक्टर सैम वर्थिंगटन (फिल्म में जेक) और क्लिफ कर्टिस भी नजर आ रहे हैं। सभी ने मोशन कैप्चर तकनीक वाली ड्रैस पहनी हुई है और ब्लू निऑन पर्दे के सामने सफ़ेद रंग की लाखों बॉल्स के बीच गले तक धंसे नजर आ रहे हैं।
11ऑस्कर अवॉड्र्स जीत चुकी है इनकी फिल्म, अब नजर आएंगी 19 अरब के बजट वाली फिल्म में
सात मिनट तक पानी में रोकी सांस
कैमरून ने केट विंसलेट को अवतार-2 के लिए साल 2017 में ही साइन कर लिया था। इस बार की कहानी पेंडोरा ग्रह के चांद के बैकड्रॉप पर सेट की गई है। फिल्म में केट के पात्र का नाम रोनल है। कैमरून ने बताया कि फिल्म के अंडर वॉटर सीक्वेंस की तैयारी के दौरान केट ने पानी के नीचे साढ़े सात मिनट तक सांस रोककर सीन को फिल्माया है। उन्होंने लगातार पानी के अंदर दो या तीन मिनट के दृश्य अभिनय करते हुए फिल्माए हैं। ऑस्कर विजेता अभिनेत्री को शूटिंग के दौरान सात मिनट तक अपनी सांस रोककर रखनी पड़ी थी।
11ऑस्कर अवॉड्र्स जीत चुकी है इनकी फिल्म, अब नजर आएंगी 19 अरब के बजट वाली फिल्म में
दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है अवतार
अवतार बीते 10 सालों से आज तक दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई (2.78 बिलियन डॉलर) करने वाली फिल्म है। हालांकि फिल्म की शूटिंग अभी कोरोना महामारी (corona virus covid-19) के कारण रुकी हुई है। 3 ऑस्कर जीतने वाली अवतार को आइएमडी (IMD) पर 10 में से 7.8 रेटिंग मिली है। जबकि रॉटन टोमैटो पर फिल्म को 82 फीसदी लोगों ने पसंद किया है। 1939 में रिलीज हुई गॉन विद द विंड ही कमाई में अवतार से आगे है। वहीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में तीसरे नंबर पर भी जेम्स कैमरून की ही टाइटैनिक का कब्जा है।
11ऑस्कर अवॉड्र्स जीत चुकी है इनकी फिल्म, अब नजर आएंगी 19 अरब के बजट वाली फिल्म में

Hindi News / Entertainment / 11ऑस्कर अवॉड्र्स जीत चुकी है इनकी फिल्म, अब नजर आएंगी 19 अरब के बजट वाली फिल्म में

ट्रेंडिंग वीडियो