scriptफिल्म क्रिटिक कमाल आर खान हुए गिरफ्तार, बोले- अगर मैं मर गया तो ये मर्डर होगा | Film critic Kamal R Khan arrested in Mumbai share post on X | Patrika News
मनोरंजन

फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान हुए गिरफ्तार, बोले- अगर मैं मर गया तो ये मर्डर होगा

शेयर किए गए पोस्ट के मुताबिक, KRK ने यह दावा किया है कि उन्हें साल 2016 से जुड़े किसी मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।

Dec 25, 2023 / 07:46 pm

Sanjana Singh

photo_6075873819295333195_x.jpg
कमाल आर खान, जिन्हें KRK के नाम से भी जाना जाता है, अपने बयानों और पोस्ट के कारण अक्सर चर्चा का केंद्र बनते हैं। हाल ही में, मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ के जरिए साझा की है।
दुबई जा रहे थे कमाल आर खान
उनके एक पोस्ट के अनुसार, KRK ने बताया कि मुंबई पुलिस ने उन्हें 2016 के किसी मामले के संबंध में गिरफ्तार किया है। उन्होंने यह भी कहा कि वे न्यू ईयर के लिए दुबई जा रहे थे, लेकिन एयरपोर्ट पर ही उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। इस पोस्ट के साथ ही, KRK ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी टैग किया।
‘अगर मैं मरा तो ये मर्डर होगा’
KRK ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘आज मैं न्यू ईयर के अवसर पर दुबई जा रहा था, लेकिन मुंबई पुलिस ने मुझे एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, मैं 2016 के एक केस में वांटेड हूं। सलमान खान का आरोप है कि उनकी फिल्म ‘टाइगर 3′ मेरी वजह से असफल हो गई है। यदि किसी स्थिति में मेरी मौत पुलिस स्टेशन और जेल में होती है, तो सभी को यह जानना चाहिए कि इसे एक हत्या का केस माना जाएगा। और सभी को यह भी पता होना चाहिए कि इसके जिम्मेदार कौन है।’ फिलहाल, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से यह पोस्ट डिलीट कर दिया है।
photo_6075873819295333196_y.jpg

Hindi News / Entertainment / फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान हुए गिरफ्तार, बोले- अगर मैं मर गया तो ये मर्डर होगा

ट्रेंडिंग वीडियो