scriptनहीं रहीं फेमिना मिस इंडिया त्रिपुरा ‘रिंकी चकमा’, कैंसर से हारी जंग, 29 साल की उम्र में हुई मौत | Femina Miss India Tripura 'Rinky Chakma' passes away at the age of 29 | Patrika News
मनोरंजन

नहीं रहीं फेमिना मिस इंडिया त्रिपुरा ‘रिंकी चकमा’, कैंसर से हारी जंग, 29 साल की उम्र में हुई मौत

Rinky Chakma Passes Away: कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जंग लड़ने के बाद महज 29 वर्ष की उम्र में फेमिना मिस इंडिया त्रिपुरा ‘रिंकी चकमा’ ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

Feb 28, 2024 / 10:57 pm

Saurabh Mall

rinky_chakma_passes_away.jpg

Rinky Chakma Passes Away

Rinky Chakma: बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। फेमिना मिस इंडिया त्रिपुरा ‘रिंकी चकमा’ ने दुनिया को अलविदा कह दिया। कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जंग लड़ने के बाद महज 29 वर्ष की उम्र में वह दुनिया से रुखसत हो गई। ‘रिंकी चकमा’ पिछले 2 सालों से पीड़ित थी। उन्हें फाइलोड्स ट्यूमर (Malignant Phyllodes Tumour) यानी की स्तन कैंसर (Breast Cancer) था।
rinky_chakma.jpg
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘रिंकी चकमा’ (Miss India Tripura 2017 Rinky Chakma) साल 2022 से कैंसर की लड़ाई लड़ रही थी। लेकिन उन्हें 22 फ़रवरी को अचानक सीने में दर्द हुआ। तब आनन फानन में उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में पता चला उनका एक फेफड़े ने काम करना बंद कर दिया है। अंततः 29 फरवरी 2024 (Rinky Chakma passes away at 29) को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
अपनी काबिलियत के दम पर ‘रिंकी चकमा’ (Femina Miss India Tripura 2017) ने साल 2017 में उत्तर पूर्व क्षेत्रीय ऑडिशन में फेमिना मिस इंडिया त्रिपुरा का ताज अपने नाम किया था। इसके अलावा उन्होंने त्रिपुरा को रिप्रेजेंट करते हुए ‘मिस ब्यूटी विद ए पर्पस’ का खिताब भी अपने नाम किया था।
रिंकी की मौत पर अब प्रतिक्रियाएँ सामने आईं हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने दुख जताते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

Hindi News / Entertainment / नहीं रहीं फेमिना मिस इंडिया त्रिपुरा ‘रिंकी चकमा’, कैंसर से हारी जंग, 29 साल की उम्र में हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो