scriptफवाद खान की फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट को भारत में नहीं मिली एंट्री, इस कारण रिलीज पर लगी रोक | Fawad Khan film The Legend of Maula Jatt would not release in India CBFC did not give green signal to film | Patrika News
मनोरंजन

फवाद खान की फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट को भारत में नहीं मिली एंट्री, इस कारण रिलीज पर लगी रोक

The Legend of Maula Jatt : फवाद खान (Fawad Khan) की फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ की रिलीज को भारत में अनिश्चित काल के लिए रोक दिया गया है। बीते दिनों ही सीबीएफसी (Central Board of Film Certification) ने फिल्म को रिलीज करने से अपने हाथ खींच लिए।

Dec 29, 2022 / 02:38 pm

Jyoti Singh

the_legend_of_maula_jatt.jpg

The Legend Of Maula Jatt would not release in India

Fawad Khan Film : पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) की फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ (The Legend Of Maula Jatt) रिलीज के बाद से ही दुनियाभर में धूम मचा रही है। फिल्म ने कमाई के मामले में कई सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं फिल्म ने विदेशों में भी तगड़ी कमाई की है। साथ ही फिल्म को दर्शकों का भी काफी प्यार मिला है। इस बीच भारत में भी फिल्म की रिलीज को लेकर लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है। क्योंकि फिल्म की रिलीज को भारत में (The Legend Of Maula Jatt India Release Date) अनिश्चित काल के लिए रोक दिया गया है।
https://twitter.com/AyanshMishra3/status/1606212514710167552?ref_src=twsrc%5Etfw
जी स्टूडियो ने फवाद खान की फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ (The Legend Of Maula Jatt) को 30 दिसंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली थी। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जी स्टूडियोज ने पहले ही सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट के लिए क्लीयरेंस हासिल कर लिया था। लेकिन बीते दिनों ही सीबीएफसी (Central Board of Film Certification) ने फिल्म को रिलीज करने से अपने हाथ खींच लिए।’ रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को आगे कब रिलीज किया जाएगा, इसको लेकर कुछ भी फाइनल नहीं किया गया है।
यह भी पढ़े – अवतार 2 की सफलता के बाद 3, 4 और 5 लाने की तैयारी शुरू, जानें कितने साल में आएगा अवतार का सीक्वल

बता दें कि सेंसर बोर्ड (CBFC) ने फवाद खान (Fawad Khan) की फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ (The Legend Of Maula Jatt) को जो सर्टिफिकेट दिया था उसे भी रद्द कर दिया गया है। जाहिर है कि पहले फिल्म को भारत में 23 दिसंबर को रिलीज करना तय किया गया था। फिर रिलीज के लिए 30 दिसंबर 2022 की तारीख तय की गई थी। ये खबर आते ही देशभर में इस पाकिस्तानी फिल्म का विरोध (The Legend Of Maula Jatt Row) शुरू हो गया।
https://twitter.com/hashtag/MaulaJatt?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इसी बीच MNS नेता अमेय खोपकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर धमकी दी कि उनकी पार्टी पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ (The Legend Of Maula Jatt Controversy) को किसी भी हाल में भारत में रिलीज नहीं होने देगी। गौरतलब है कि फवाद खान की ये फिल्म पाकिस्तान और दुनिया के दूसरी जगहों पर 13 अक्टूबर, 2022 को रिलीज हुई थी। जिसने दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है।

Hindi News / Entertainment / फवाद खान की फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट को भारत में नहीं मिली एंट्री, इस कारण रिलीज पर लगी रोक

ट्रेंडिंग वीडियो