scriptटीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की मौत की खबर वायरल, जानिए इसकी पूरी सच्चाई | fake news of shweta tiwari died gets viral | Patrika News
मनोरंजन

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की मौत की खबर वायरल, जानिए इसकी पूरी सच्चाई

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ज्यादातर लोग इस खबर को हकीकत जाने बिना आंख मूंद कर इस पर भरोसा कर रहे हैं।

May 27, 2017 / 06:56 pm

Kamlesh Sharma

sakshi tanwar

sakshi tanwar

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ज्यादातर लोग इस खबर को हकीकत जाने बिना आंख मूंद कर इस पर भरोसा कर रहे हैं। हालांकि श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली ने इस खबर का खंडन करते हुए महज अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस खबर के बारे में मालूम हुआ तो वह हैरान रह गए थे। ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि इस खबर के पढऩे के कुछ समय पहले ही अभिनव ने अपनी पत्नी से बातचीत की थी। 
इसके बाद उन्होंने तुरंत श्वेता को फोन कर उनकी खैरियत ली। उन्हें यह जानकर चैन मिला कि उनकी पत्नी पूरी तरह से सुरक्षित और स्वस्थ हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब श्वेता की मौत की जुड़ी खबर वायरल हुई है। इससे पहले भी दो बार उनकी मौत से जुड़ी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। श्वेता ने कहा कि लोग ऐसी अफवाहों को इग्नोर करें, मैं जिंदा हूं और पूरी तरह स्वस्थ हूं।
साक्षी तंवर नामक एक फेसबुक पेज पर लिखा गया कि मुझे यह जानकर बहुत दुख और हैरानी हुई कि ‘कसौटी जिंदगी की’ की श्वेता तिवारी (प्रेरणा) जीवन की लड़ाई हार गई हैं और उनका निधन हो गया है। आरआईपी श्वेता। बालाजी टेलिफिल्म्स की पूरी टीम आपको हमेशा याद करेगी और आप जैसा स्टार हमें कभी नहीं मिल सकता। जैसे ही यह पोस्ट लोगों ने देखी, तो श्वेता तिवारी के फैन्स काफी हैरान-परेशान हो गए। तेजी से यह पोस्ट वायरल हुई। बता दें कि यह साक्षी तंवर का ऑफिशियल पेज नहीं है। किसी फेक यूजर ने इस तरह की खबर फैला दी।
गौरतलब है कि अभिनव और श्वेता ने साल 2013 में शादी की थी और इससे पहले वह लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट करते रहे थे। श्वेता ने अपने पहले पति राजा चौधरी को तलाक दे दिया था। राजा और श्वेता की एक बेटी भी है, जिसका नाम पलक है। पिछले ही साल श्वेता ने अभिनव से एक बेटे रेयांश को जन्म दिया है।

Hindi News / Entertainment / टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की मौत की खबर वायरल, जानिए इसकी पूरी सच्चाई

ट्रेंडिंग वीडियो