गुरुग्राम में मार्च 2023 में G20 की सजावट के लिए गमलों से सजावट की गई थी, सड़क के साइड में गमले लगाए गए थे, इसी दौरान वहां गमले चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें SUV कार से कुछ लोग गमलों को दिल्ली- गुड़गांव हाईवे के शंकर चौक से चुराते हुए दिखे थे। हरियाणा पुलिस ने इस मामले में मनमोहन यादव नाम के शख्स को गिरफ्तार भी किया था, लेकिन लोगों ने फोटो और वीडियो शेयर करते हुए दावा किया था कि जिस कार से गमले चोरी किए गए वह एल्विश यादव की थी या एल्विश उसे इस्तेमाल करते थे। हालांकि, एल्विश ने बाद में सफाई जारी करते हुए कहा था कि गमला चोरी से उनका कोई कनेक्शन नहीं है।
साल 2019 में एल्विश ने सलमान खान (Salman Khan) पर एक बड़ा रोस्ट वीडियो बनाया था। इसमें उन्होंने कहा था कि पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सलमान खान से डरती है और तो और सलमान खान विवेक ओबेरॉय का करियर तक खा गए। फिर भी किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वह सलमान खान से कुछ बोल सके। वह इंडस्ट्री में सिर्फ महिलाओं को लॉन्च करते हैं, जरूरतमंदों की मदद भी करते हैं और उन पर अपनी कार भी चढ़ा देते हैं। उन पर हिट एंड रन और काले हिरण का केस चल रहा है वह फिर भी खुलेआम घूम रहे हैं। एल्विश ने सलमान पर कई और आरोप लगाए थे, उन्होंने आगे कहा था कि सलमान सूरज पंचोली जैसे अपराधियों की भी मदद करते हैं।
एक बार फिर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, उनपर आरोप है कि वह अपने गैंग के साथ रेव पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल करते है, नोएडा पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को अरेस्ट भी कर लिया है, उनके पास से नौ जहरीले सांप बरामद किए गए हैं। जहर भी बरामद किया गया है। वहीं, इस पूरे मामले में एल्विश यादव का नाम भी सामने आ रहा है। उनके खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है, इसके बाद ही उनका रिएक्शन सामने आया है और उन्होंने खुद को बेकसूर बताया है।