scriptMirzapur 3: मिर्जापुर 3 में नहीं दिखेंगे मुन्ना भैया, दिव्येंदु ने खुद ही कर दिया क्लीयर, ये है वजह | Divyenndu aka munna bhaiya will not part of mirzapur season 3 reveals reason | Patrika News
OTT

Mirzapur 3: मिर्जापुर 3 में नहीं दिखेंगे मुन्ना भैया, दिव्येंदु ने खुद ही कर दिया क्लीयर, ये है वजह

Mirzapur Season 3: ‘मिर्जापुर’ के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। पिछले कुछ दिनों से ऐसी अटकलें चल रही थी कि मिर्जापुर सीजन 3 में सबके पसंदीदा मुन्ना भैया शो में वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा। मुन्ना भैया का रोल निभाने वाले एक्टर दिव्येंदु ने खुद इसका खुलासा किया है। साथ ही ऐसा करने के पीछे की वजह भी बताई है।

Apr 07, 2024 / 02:39 pm

Gausiya Bano

Divyenndu aka munna bhaiya will not part of mirzapur 3

मिर्जापुर 3 का हिस्सा नहीं होंगे दिव्येंदु उर्फ मुन्ना भैया

Mirzapur Season 3: प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित वेब सीरीज ‘मिर्जापुर का सीजन 3’ इस साल जून-जुलाई के बीच स्ट्रीम होने वाला है। इसे लेकर फैंस में भी काफी एक्साइटमेंट है, लेकिन अब इससे जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, इस वेब सीरीज के फेमस रोल में से एक ‘मुन्ना भैया’, जिसे एक्टर दिव्येंदु ने निभाया था, अब वो इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है, साथ ही इसके पीछे की वजह भी बताई है।


दिव्येंदु ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी है कि वो ‘मिर्जापुर 3’ का हिस्सा नहीं होंगे। दिव्येंदु ने आगे बताया, “मैंने मिर्जापुर में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है क्योंकि इसमें मुन्ना त्रिपाठी का रोल मेरे पर्सनैलिटी ग्रोथ पर बहुत नेगेटिव प्रभाव डाल रहा था।”

यह भी पढ़ें

IPL 2024: ऋषभ पंत के प्यार में उर्वशी रौतेला ने सारी हदें की पार, नंगे पैर चलीं इतने किलोमीटर



दिव्येंदु ने बताया, “जब मैं अपने किरदार में था तो ये मेरे पर्सनैलिटी को बहुत प्रभावित कर रहा था। हमें किसी रोल में बहुत गहराई तक जाकर ओवर- रोमांटिक नहीं होना चाहिए क्योंकि ये आसान नहीं है। मेरे लिए ये बहुत डार्क हो गया था, इससे मुझे घुटन महसूस होने लगी थी। और आपको पता भी नहीं चलता कि आप उस जोन में चले गए हैं। आपको इसके बारे में तभी पता चलता है जब आप इस जोन से बाहर आते हैं।”

Hindi News / Entertainment / OTT News / Mirzapur 3: मिर्जापुर 3 में नहीं दिखेंगे मुन्ना भैया, दिव्येंदु ने खुद ही कर दिया क्लीयर, ये है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो