scriptDeepika Padukone बेटी की परवरिश के लिए क्या छोड़ेंगी एक्टिंग? Aishwarya-Anushka मॉडल को करेंगी फॉलो | Will Deepika Padukone leave acting to raise her daughter? | Patrika News
बॉलीवुड

Deepika Padukone बेटी की परवरिश के लिए क्या छोड़ेंगी एक्टिंग? Aishwarya-Anushka मॉडल को करेंगी फॉलो

Deepika Padukone अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Anushka Sharma and Virat Kohli) की तरह अपनी बेटी को मीडिया से दूर रखना चाहती हैं। उन्होंने पैपराजी से अनुरोध किया है कि उनकी बेटी की कोई तस्वीर ना ली जाए।

मुंबईSep 14, 2024 / 04:26 pm

Vikash Singh

Deepika Padukone Daughter: बॉलीवुड की सुपरस्टार Deepika Padukone इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ में बिग हैपीनेस का वेलकम कर रही हैं। 8 सितंबर को दीपिका ने अपनी बेटी को जन्म दिया। इस गुड न्यूज को उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त तरीके से सेलिब्रेट किया गया। बेटी के जन्म के बाद सबसे बड़ा यह सवाल उठता है कि क्या दीपिका अपनी बेटी की परवरिश के लिए फिल्मों से ब्रेक लेंगी या पूरी तरह से एक्टिंग को टाटा कह देंगी? आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं…

ऐश्वर्या राय का पालन-पोषण मॉडल अपनाएंगी दीपिका

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Deepika Padukone अपनी बेटी की परवरिश के लिए किसी नैनी को रखने के बजाय खुद उसकी देखभाल करना चाहती हैं। इस मामले में वह Aishwarya Rai का पैरेंटिंग स्टाइल फॉलो कर सकती हैं, जिन्होंने अपनी बेटी आराध्या के पालन-पोषण में किसी दूसरे की हेल्प नहीं लिया। ऐश्वर्या के इस डिसीजन को बहुत एप्रिशिएट किया गया। दीपिका भी बेटी के देखभाल के लिए ऐश्वर्या के स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं।
aihwarya with her daughter

क्या एक्टिंग से लेंगी ब्रेक?

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दीपिका अपनी बेटी की परवरिश के लिए फिल्मों से ब्रेक ले सकती हैं। हालांकि, इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। दीपिका ने अपनी पर्सनल लाइफ को प्रिऑरिटी देने की इच्छा जताई है, लेकिन वह पूरी तरह से फिल्मी दुनिया से दूर होंगी या नहीं, यह अभी साफ नहीं है।
यह भी पढ़ें

‘टेनिस वाली सानिया दूल्हा खोजेली पाकिस्तानी’ गाने पर Sania Mirza ने Khesari lal Yadav को भिजवा दिया था जेल, जानें पूरा मामला

अनुष्का-विराट का मॉडल से भी दीपिका हो सकती हैं इंस्पायर

बॉलीवुड की कुछ खबरों में ये भी कहा जा रहा है कि दीपिका अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Anushka Sharma and Virat Kohli) की तरह अपनी बेटी को मीडिया से दूर रखना चाहती हैं। उन्होंने पैपराजी से अनुरोध किया है कि उनकी बेटी की कोई तस्वीर ना ली जाए, जैसा कि अनुष्का और विराट ने अपनी बेटी वामिका के लिए किया था।
anushka virat with vamika

क्या होगा दीपिका का फ्यूचर, क्या कहती हैं रिपोर्ट्स?

फिलहाल, दीपिका पादुकोण का एक्टिंग छोड़ने को लेकर कोई स्पष्ट और ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। वह प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बैलेंस करने के रिश्ते को अपना सकती हैं। फैंस को उम्मीद है कि दीपिका जल्द ही फिल्मों में वापसी करेंगी। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Deepika Padukone बेटी की परवरिश के लिए क्या छोड़ेंगी एक्टिंग? Aishwarya-Anushka मॉडल को करेंगी फॉलो

ट्रेंडिंग वीडियो