कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, थिएटर्स में धमाल मचाने के लिए तैयार “तंगलान”, रिलीज में सिर्फ इतने दिन बाकी
नॉर्थ इंडिया में फिल्म की रिलीज़ से 5 दिन पहले उन्होंने काउंटडाउन शुरू कर दिया है। पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है – “सोने की खोज और न्याय की खोज के बारे में एक क्लासिक कहानी।
Thangalaan Hindi Version: चियान विक्रम की फिल्म “तंगलान” ने स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने के साथ ही बड़ी सफलता हासिल कर ली है। अपने रोमांचक विजुअल्स, बेहतरीन परफॉर्मेंस और आकर्षक कहानी के साथ यह फिल्म दर्शकों का दिल जीत रही है। 6 सितंबर को हिंदी में रिलीज होने के साथ यह फिल्म नॉर्थ इंडिया में भी अपना जादू दिखाने के लिए तैयार है।
नार्थ इंडिया में गदर मचाने के लिए तैयार है ‘तंगलान’
साउथ में मिली शानदार रिस्पॉन्स के चलते हिंदी वर्जन के लिए बढ़ती मांग फिल्म की नॉर्थ इंडिया में भी सफलता की गारंटी बन रही है। “तंगलान” हिंदी में 6 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है, और मेकर्स ने सोशल मीडिया पर चियान विक्रम के साथ एक दिलचस्प पोस्टर साझा किया है। नॉर्थ इंडिया में फिल्म की रिलीज़ से 5 दिन पहले उन्होंने काउंटडाउन शुरू कर दिया है। पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है – “सोने की खोज और न्याय की खोज के बारे में एक क्लासिक कहानी।
तेजी से एक्सपैंड कर रही है साउथ इंडस्ट्री
तंगलान साउथ की एक नई फिल्म है, जो कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) की असल कहानी बताती है, जब अंग्रेजों ने इसकी खोज की थी। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से अंग्रेजों ने अपने मकसद के लिए इन गोल्ड फील्ड्स में लूटपाट की। अपने अनोखे कॉन्सेप्ट के साथ, तंगलान दर्शकों को नई और अनोखी कहानियाँ देने की साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की परंपरा को जारी रखता है। यह एक और उदाहरण है कि कैसे साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बाउंड्रीज को आगे बढ़ाया जा रहा है।