scriptSalman Khan के साथ पहली बार फिल्म बनाएंगे सुपरस्टार रजनीकांत, फिल्म की अपडेट्स हो गई लीक | Atlee To Direct Salman Khan and Rajinikanth Together on the biggest Indian Film | Patrika News
बॉलीवुड

Salman Khan के साथ पहली बार फिल्म बनाएंगे सुपरस्टार रजनीकांत, फिल्म की अपडेट्स हो गई लीक

Salman Khan And Rajinikanth: इतिहास में पहली बार सलमान खान और रजनीकांत साथ फिल्म बनाने वाले हैं। इसकी डिटेल्स भी आ गई हैं।

मुंबईJun 24, 2024 / 12:03 pm

Jaiprakash Gupta

Atlee To Direct Salman Khan and Rajinikanth Together on the biggest Indian Film
Salman Khan And Rajinikanth: इतिहास में पहली बार सबसे बड़ी मास एंटरटेनर फिल्म बनने जा रही है। अरे भई बॉलीवुड और साउथ के दो बड़े स्टार एक साथ जो आ रहे हैं। फर्स्ट टाइम सलमान खान और रजनीकांत साथ फिल्म में काम करने वाले हैं। इसकी डिटेल्स भी आ गई हैं।

सलमान खान और रजनीकांत की मूवी

Salman Khan And Rajinikanth Movie
बी-टाउन से खबर आई है कि दो सुपरस्टार-सलमान खान और रजनीकांत (Salman Khan And Rajinikanth) को एक साथ लाकर सबसे बड़ा कोलैबरेशन की तैयारी है। इसे रियल बनाने में जुटे हैं डायरेक्टर एटली। दोनों के साथ मीटिंग कर रहे हैं एटली।
यह भी पढ़ें:

Humraaz 2 Update: अमीषा पटेल ने दिया हिंट बन रही है ‘हमराज-2’, जानिए ‘गदर-3’ को लेकर क्या कहा

एटली (Atlee) सलमान के साथ कई दिनों से मीटिंग कर रहे हैं। वहीं सन पिक्चर्स रजनीकांत के साथ बातचीत कर रही है। ये सभी मिलकर सलमान खान और रजनीकांत को साथ ला रहे हैं। इस मूवी का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha की शादी के लिए मुंबई आए बेस्ट फ्रेंड हनी सिंह, बोल- आज मैं बिना दारू पिए…

कब शुरू होगी शूटिंग

मगर बताया जा रहा है कि सलमान खान 2024 के अंत में ‘सिकंदर’ (Sikandar) की शूटिंग के बाद इसे डेट्स देंगे। वहीं रजनीकांत अपनी फिल्म ‘कुली’ (Coolie) के बाद ही इस मूवी की शूटिंग शुरू करेंगे। सन पिक्चर्स के साथ रजनीकांत का घर जैसा रिश्ता है। यानी वो एक तरह से उनकी फैमिली ही हैं।
बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें – Bollywood News In Hindi

इसलिए कहा जा रहा है कि ये कोलैबरेशन पक्का है। अगर ऐसा होता है तो ये इंडियन सिनेमा के इतिहास का सबसे बड़ा कोलैबरेशन होगा। ट्विटर पर भी यही ट्रेंड कर रहा है। आपका इस बारे में क्या ख्याल है?

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / Salman Khan के साथ पहली बार फिल्म बनाएंगे सुपरस्टार रजनीकांत, फिल्म की अपडेट्स हो गई लीक

ट्रेंडिंग वीडियो