मनोरंजन

कैटरीना और सिद्धार्थ के ‘काला चश्मा’ से फिर छाया काले चश्मे का जादू

कैटरीना और सिद्धार्थ का काला चश्मा गाना न सिर्फ लोगों की जुबां पर चढ़ गया है, बल्कि इसने एक बार फिर फैशन एसेसरी माने जाने वाले सनग्लासेज का क्रेज पैदा कर दिया है

Jul 30, 2016 / 12:20 am

कैटरीना और सिद्धार्थ का काला चश्मा गाना न सिर्फ लोगों की जुबां पर चढ़ गया है, बल्कि इसने एक बार फिर फैशन एसेसरी माने जाने वाले सनग्लासेज का क्रेज पैदा कर दिया है। एथनिक पहनावे के साथ काले चश्मे को फिल्म बार-बार देखों में कैटरीना ने बखूबी टीमअप किया है। यह मॉडर्न यट एथनिक लुक न सिर्फ काफी स्टाइलिश है बल्कि अब गर्ल्स में इसको लेकर खासा क्रेज भी देखने को मिलेगा। 
वैसे अभी कई शादियों में ब्राइड्स अपनी वेडिंग ड्रेस के साथ काला चश्मा टीम-अप करके फोटो शूट करते हुए भी दिखाई देती हैं। वैसे बॉलीवुड अक्सर फैशन ट्रेंड्स को सेट करता रहा है। सनग्लासेज के पांच टॉप ट्रेंड्स जिन्हें बॉलीवुड ने सेट किया है। 
जैकी ओ सनग्लास: इस चश्मे का नाम अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की पत्नी जैकी केनेडी के नाम पर पड़ा। ये गोल काला चश्मा उनका सिग्नेचर स्टाइल था और आज हर फैशन परस्त लड़की के पास ऐसा चश्मा तो ज़रूर होता है। फिल्म आएशा में सोनम कपूर ने यह चश्मा पहना है। 
एवियेटर सनग्लास : एवियेटर सनग्लास को पहचान मिली फिल्म दबंग में सलमान के स्टाइलिश लुक से, जिसमें उन्होने मूछों के साथ इस काले चश्मे को टीमअप किया। और छोटे शहरों के लोगों ने बड़ी आसानी से इसे अपनाया। 
वेफेरर्स सनग्लास : आजकल ये सनग्लासेज काफी फैशन में हैं। गर्ल्स में इनको लेकर खासा क्रेज है। ये चश्मे सामान्य साइज की तुलना में चौड़े और बड़े होते हैं। हर तरह की ड्रेस के साथ अच्छे लगते हैं। 
रिफ्लेक्टर सनग्लास : रंग-बिरंगे रिफ्लेक्टर्स का फैशन आजतक नहीं गया है। खास बात यह है कि लड़कों के साथ-साथ यह लड़कियों को भी खूब पसंद आते हैं। शाहरूख खान ने फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे में रिफ्लेक्टर्स पहनकर सबको इनका दीवाना बना दिया था। 
रिफ्लेक्टर-एवियेटर सनग्लास : यह एवियेटर के टफ लुक और रिफ्लेक्टर के स्वैग का डेडली कॉम्बीनेशन है। कूल और स्टाइलिश लुक के लिए ये चश्मा परफेक्ट है।

Hindi News / Entertainment / कैटरीना और सिद्धार्थ के ‘काला चश्मा’ से फिर छाया काले चश्मे का जादू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.