शादी के बाद एक्ट्रेस ने सिनेमा जगत को अलविदा कह दिया था। करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी। लेकिन उनका वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं रहा। करिश्मा एक ऐसे समय से भी गुजरीं हैं जब रात-रातभर उनकी पिटाई होती थी और वह सुबह मेकअप से अपना चेहरा सही कर लेती थी।
जी हां, करिश्मा ने अपने पति संजय और सास रानी कपूर के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था। उस दौरान करिश्मा के वकील क्रांति साठे ने कहा था, यह तलाक का मामला नहीं है। यह प्रताड़ना का मामला है, जो अभी चल रहे तलाक के मामले से बिल्कुल अलग है। यह पारिवारिक अदालत के तहत नहीं आता, न्यायिक अदालत के तहत आता है। वह अपने लिए कुछ नहीं मांग रहीं। यह उनके बच्चों के लिए है। वह अपने बच्चों की सुरक्षा चाहती हैं।’
बता दें कि खुद करिश्मा ने पुराने इंटरव्यू में अपने वैवाहिक जीवन को लेकर कई खुलासे भी किए थे। उन्होंने बताया ‘उनके 4 महीने के बेटे के तबियत खराब थी, जिसके कारण वह पति के साथ यूके ट्रिप पर नहीं जा सकी थीं। इससे संजय बेहद नाराज हुए और अकेले ही चले गए। बाद में करिश्मा यूके पहुंचीं तो संजय रात-रात भर गायब रहते थे। उन्हें अपने बेटे की तबियत से कोई लेना-देना नहीं था। उनके लिए गोल्फ खेलना ज्यादा महत्वपूर्ण था। हनीमून के दौरान ही करिश्मा के सामने संजय अपने भाई के साथ यह चर्चा कर रहे थे कि करिश्मा कितने पैसे ला सकती हैं। इससे करिश्मा चकित रह गईं।’
करिश्मा ने बताया, ‘एक बार संजय ने उन्हें अपनी मां द्वारा दी गई ड्रेस पहनने को कहा। चूंकि करिश्मा प्रेग्नेंट थीं इसलिए वह ड्रेस उन्हें फिट नहीं हो रही थी। यह देख संजय बेहद नाराज हो गए। उन्होंने अपनी मां को करिश्मा को थप्पड़ लगाने के लिए कहा। संजय अक्सर करिश्मा से दुर्व्यवहार करते थे। मारपीट भी करते थे। चोट के निशान करिश्मा मेकअप के सहारे छिपाती थी। संजय की मां की इसमें मौन स्वीकृति थी।’ करिश्मा ने यह तक बताया कि ‘पति संजय के साथ जब वह हनीमून पर गई तो उनके पति ने अपने दोस्त से ही उनकी कीमत लगाई थी। जिसे वह सहन नहीं कर पाई थी।’