scriptअपने दोस्त से करिश्मा की कीमत लगाते थे संजय कपूर, रात-रात भर करते थे मारपीट! उस रात तो…. | birthday special: Karisma kapoor and sanjay kapur fight | Patrika News
मनोरंजन

अपने दोस्त से करिश्मा की कीमत लगाते थे संजय कपूर, रात-रात भर करते थे मारपीट! उस रात तो….

karisma Kapoor ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी। लेकिन उनका वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं रहा।

Jun 25, 2019 / 09:27 am

Riya Jain

 Karisma kapoor and sanjay kapur fight

Karisma kapoor and sanjay kapur fight

आज बॅालीवुड की मशहूर अदाकारा karisma kapoor का Birthday है। 90 के दशक की टॅाप एक्ट्रेस रही करिश्मा को इंडस्ट्री में कई साल हो गए हैं। उन्होंने सिनेमा जगत को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। अपने कॅरियर की उंचाईयों पर पहुंचने के बाद अचानक एक्ट्रेस ने फिल्में करना छोड़ दिया था।

birthday-special-karisma-kapoor-and-sanjay-kapur-fight

शादी के बाद एक्ट्रेस ने सिनेमा जगत को अलविदा कह दिया था। करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी। लेकिन उनका वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं रहा। करिश्मा एक ऐसे समय से भी गुजरीं हैं जब रात-रातभर उनकी पिटाई होती थी और वह सुबह मेकअप से अपना चेहरा सही कर लेती थी।

 

karisma-kapoor-and-sanjay-kapur-fight

जी हां, करिश्मा ने अपने पति संजय और सास रानी कपूर के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था। उस दौरान करिश्मा के वकील क्रांति साठे ने कहा था, यह तलाक का मामला नहीं है। यह प्रताड़ना का मामला है, जो अभी चल रहे तलाक के मामले से बिल्कुल अलग है। यह पारिवारिक अदालत के तहत नहीं आता, न्यायिक अदालत के तहत आता है। वह अपने लिए कुछ नहीं मांग रहीं। यह उनके बच्चों के लिए है। वह अपने बच्चों की सुरक्षा चाहती हैं।’

 

karisma-kapoor-birthday

बता दें कि खुद करिश्मा ने पुराने इंटरव्यू में अपने वैवाहिक जीवन को लेकर कई खुलासे भी किए थे। उन्होंने बताया ‘उनके 4 महीने के बेटे के तबियत खराब थी, जिसके कारण वह पति के साथ यूके ट्रिप पर नहीं जा सकी थीं। इससे संजय बेहद नाराज हुए और अकेले ही चले गए। बाद में करिश्मा यूके पहुंचीं तो संजय रात-रात भर गायब रहते थे। उन्हें अपने बेटे की तबियत से कोई लेना-देना नहीं था। उनके लिए गोल्‍फ खेलना ज्यादा महत्वपूर्ण था। हनीमून के दौरान ही करिश्मा के सामने संजय अपने भाई के साथ यह चर्चा कर रहे थे कि करिश्मा कितने पैसे ला सकती हैं। इससे करिश्मा चकित रह गईं।’

करिश्मा ने बताया, ‘एक बार संजय ने उन्हें अपनी मां द्वारा दी गई ड्रेस पहनने को कहा। चूंकि करिश्मा प्रेग्नेंट थीं इसलिए वह ड्रेस उन्हें फिट नहीं हो रही थी। यह देख संजय बेहद नाराज हो गए। उन्होंने अपनी मां को करिश्मा को थप्पड़ लगाने के लिए कहा। संजय अक्सर करिश्मा से दुर्व्यवहार करते थे। मारपीट भी करते थे। चोट के निशान करिश्मा मेकअप के सहारे छिपाती थी। संजय की मां की इसमें मौन स्वीकृति थी।’ करिश्मा ने यह तक बताया कि ‘पति संजय के साथ जब वह हनीमून पर गई तो उनके पति ने अपने दोस्त से ही उनकी कीमत लगाई थी। जिसे वह सहन नहीं कर पाई थी।’

Hindi News / Entertainment / अपने दोस्त से करिश्मा की कीमत लगाते थे संजय कपूर, रात-रात भर करते थे मारपीट! उस रात तो….

ट्रेंडिंग वीडियो