scriptजानिए क्या कहा ‘आनंदी’ के यूपी वाले ‘पार्टनर’ ने… | Bigg Boss 7 contestant Kushal Tandon tweet on Pratyusha suicide | Patrika News
मनोरंजन

जानिए क्या कहा ‘आनंदी’ के यूपी वाले ‘पार्टनर’ ने…

बिग बॉस 7 में प्रत्युषा के साथ नजर आ चुके यूपी के ये स्टार

Apr 02, 2016 / 02:49 pm

Archana Sahu

pratyusha banerjee

pratyusha banerjee

नोएडा। टीवी जगत में बालिका वधू के नाम से विख्यात प्रत्युषा बनर्जी की आत्महत्या से टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई अपने-अपने तरीके से अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहा है। इधर टॉलीवुड के पॉपुलर स्टार यूपी के कुशाल टंडन ने भी प्रत्युषा की खुदकुशी पर ट्वीट किया है।

कुशाल टंडन ने लिखा, ‘खबर बहुत दुखद है। मैं जानता हूं कि जिंदगी कठिन है, लेकिन आपको ऐसा करने की क्या जरूरत है। वह बहुत कम उम्र की थीं। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ होगा? इस समय उनके परिवार को मजबूती मिले। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि खुदकुशी में किसी एक इंसान की नहीं, बल्कि पूरे परिवार की जान चली जाती है।‘



वैसे तो बाॅलीवुड और टॉलीवुड के कई स्टार और नजदीकियों ने प्रत्युषा बनर्जी के इस हैरत और दुखद कदम पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है पर इन्हीं में उनके साथ बिग बॉस सीजन 7 में नजर आ चुके कुशाल टंडन ने भी उपरोक्त शौकिंग भरा मैसेज किया है।

गौरतलब है कि टीवी जगत में बालिका वधू के नाम से मशहूर और पूर्व बिगबॉस कंटेंस्टेंट प्रत्युषा बनर्जी ने खुदखुशी कर ली है। 24 साल की प्रत्युषा ने अपने गोरेगांव स्थित घर में फांसी लगा ली। गंभीर हालत में उन्हें कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


आपको बता दें कि कुशाल टंडन यूपी के मूल निवासी हैं। मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाले कुशाल ने टॉलीवुड में साल 2011 में सीरियल एक हजारों में बहना से किया। इसके बाद उन्हें कई सीरियल में देखा गया है। कुशाल का नाम बिग बॉस सीजन 7 की कंटेस्टेंट गौहर खान के साथ जोड़ा जा चुका है। जिसके बाद दोनों को कई जगह साथ भी देखा गया। कुशाल एक एक्टर के अलावा मॉडल भी हैं, जिन्हें एक साल 2012 में एक पत्रिका द्वारा एशिया के टॉप 50 सेक्सी मेल मॉडल में जगह भी मिल चुकी है।

Hindi News / Entertainment / जानिए क्या कहा ‘आनंदी’ के यूपी वाले ‘पार्टनर’ ने…

ट्रेंडिंग वीडियो