मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खबर है कि एमसी स्टेन, शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में नजर आ सकते हैं। क्योंकि फिल्म का कुछ हिस्सा महाराष्ट्र में भी शूट किया गया है। साथ ही पुणें मेट्रो को भी फिल्म में दिखाया गया है। चूकि बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद एमसी स्टेन की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। ऐसे में मेकर्स की नजरें भी एमसी स्टैन की लोकप्रियता पर ही टिकी हुई हैं। लोग भी कयास लगा रहे हैं कि रैपर ‘जवान’ के किसी सॉन्ग में अपनी आवाज दे सकते हैं। हालांकि इसको लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़े –
पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन ने ठुकराई शाहरुख खान की जवान, इस वजह से किया फिल्म से किनारा बता दें कि इससे पहले बिग बॉस की रनरअप प्रियंका चाहर चौधरी को लेकर भी खबर आई थी कि वे जवान से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। अब इस खबर में कितनी सच्चाई है, ये अभी पता नहीं चल सका है। लेकिन एमसी स्टेन के फिल्म में होने की खबर सामने आते ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। जाहिर है कि फैन फॉलोइंग के मामले में एमसी स्टेन बॉलीवुड से लेकर खेल जगत के बड़े-बड़े सितारों को टक्कर देते हैं।
गौरतलब है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के कैमियो को लेकर भी खबरें चल रहीं थीं। लेकिन अब पुष्पा एक्टर ने बिजी शेड्यूल के चलते फिल्म से किनारा कर लिया है। दरअसल, पुष्पा 2 की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। बता दें कि ‘जवान’ 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पठान के बाद इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।
यह भी पढ़े –
शाहरुख खान की पत्नी गौरी के खिलाफ लखनऊ में दर्ज हुई एफआईआर, जानें क्या है पूरा मामला?