बरखा का दांव पड़ेगा उल्टा शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बरखा, जो अपने भाई अधिक और पाखी की शादी से बिल्कुल खुश नहीं है, पाखी को नीचा दिखाने के लिए अपनी सहेलियों को कपाड़िया मेंशन में बुलाएगी। यहां वह पाखी को अनुपमा की बेटी कहकर अपनी सहेलियों से मिलवाएगी। लेकिन पाखी बताती है कि वह अधिक की पत्नी है। ये सुनते ही बरखा चिढ़ जाएगी।
पाखी करेगी बरखा की बेज्जती बरखा पाखी की बेज्जती करते हुए कहती है कि पाखी ने मेरे भाई से पैसे के लिए शादी की है। ये सुनते ही पाखी, बरखा पर ही बरस जाएगी। वह बरखा की पोल खोलते हुए उसकी सहेलियों से कहेगी कि इनका खुद का बिजनेस अमेरिका में बंद हो गया था, जिसकी वजह से ये लोग अनुज कपाड़िया के पास रहने आए हैं। ये अनुज को अपना घर बता रहे हैं।
यह भी पढ़े –
Anupma : पाखी को नीचा दिखाने के लिए बरखा चलेगी नई चाल, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट अनुपमा, पाखी की लेगी क्लास शो में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा और अनुज जैसे ही घर पर आते हैं तो बरखा उनके सामने पाखी की बदतमीजी को लेकर उनसे शिकायत करती है। जिसपर पाखी भी चुप नहीं रहेगी और कहेगी कि मेरा मानना है कि जो बदतमीजी करे, उससे डबल बदतमीजी में बात करो। पाखी की ये बात सुनकर अनुपमा उसकी अच्छे से क्लास लेगी।
किजंल की होगी घर वापसी इस बहसबाजी में अधिक की भी एंट्री होगी। अधिक अपनी पत्नी पाखी का फेवर लेते हुए बरखा को गलत ठहराएगा। जिसपर अनुपमा उसे टोक देगी। अनुपमा कहेगी कि “जिस बहन ने तुम्हें पाला, शादी के बाद तुम उसे ही भूल गए।” इन सब के बीच शाह हाउस में किंजल की वापसी हो चुकी है। जिसपर सभी खुश हो जाते है। हालांकि किंजल, तोषू से बात नहीं करेगी।