scriptAnupma : उल्टा पड़ेगा बरखा का दांव सहेलियों के सामने पोल खोलेगी पाखी, अनुपमा को भी दिखाएगी तेवर | Anupama 8th November 2022 Written Episode Update Pakhi will reveal Barkha front of friends | Patrika News
मनोरंजन

Anupma : उल्टा पड़ेगा बरखा का दांव सहेलियों के सामने पोल खोलेगी पाखी, अनुपमा को भी दिखाएगी तेवर

Anupama 8th November 2022 Written Episode Update : अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बरखा अपनी सहेलियों के सामने पाखी को नीचा दिखाने की कोशिश करेगी लेकिन उसका ये दांव खुद उसपर ही उल्टा पड़ जाएगा।

Nov 08, 2022 / 10:12 am

Jyoti Singh

anupama_8th_november_2022_written_episode_update_pakhi_will_reveal_barkha_front_of_friends.jpg

उल्टा पड़ेगा बरखा का दांव सहेलियों के सामने पोल खोलेगी पाखी, अनुपमा को भी दिखाएगी तेवर

Anupama 8th November 2022 Written Episode Update : स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा (Anupma) में इन दिनों पाखी का फुलआन मेलोड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं मेकर्स भी शो को टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर लाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। ऐसा करने में मेकर्स काफी हद तक कामयाब होते भी दिख रहे हैं। क्योंकि दर्शकों को पाखी और अधिक का ट्रैक काफी पसंद आ रहा है। जैसा कि पिछले दिनों शो में दिखाया गया था कि पाखी अपनी शादी के लिए अच्छे बड़े वेन्यु की डिमांड करती है, लेकिन अनुपमा उसकी बात को मानने से मना कर देती है। साथ ही अनुज को भी चुप करा देती है। लेकिन पाखी की हरकतों पर यही लगाम नहीं लगेगा। वह फिर अपने पुराने तेवर में दिखेगी।
https://twitter.com/AyanshMishra3/status/1589840333156003842?ref_src=twsrc%5Etfw
बरखा का दांव पड़ेगा उल्टा

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बरखा, जो अपने भाई अधिक और पाखी की शादी से बिल्कुल खुश नहीं है, पाखी को नीचा दिखाने के लिए अपनी सहेलियों को कपाड़िया मेंशन में बुलाएगी। यहां वह पाखी को अनुपमा की बेटी कहकर अपनी सहेलियों से मिलवाएगी। लेकिन पाखी बताती है कि वह अधिक की पत्नी है। ये सुनते ही बरखा चिढ़ जाएगी।
पाखी करेगी बरखा की बेज्जती

बरखा पाखी की बेज्जती करते हुए कहती है कि पाखी ने मेरे भाई से पैसे के लिए शादी की है। ये सुनते ही पाखी, बरखा पर ही बरस जाएगी। वह बरखा की पोल खोलते हुए उसकी सहेलियों से कहेगी कि इनका खुद का बिजनेस अमेरिका में बंद हो गया था, जिसकी वजह से ये लोग अनुज कपाड़िया के पास रहने आए हैं। ये अनुज को अपना घर बता रहे हैं।
यह भी पढ़े – Anupma : पाखी को नीचा दिखाने के लिए बरखा चलेगी नई चाल, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट

https://twitter.com/AyanshMishra3/status/1589839677275910147?ref_src=twsrc%5Etfw
अनुपमा, पाखी की लेगी क्लास

शो में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा और अनुज जैसे ही घर पर आते हैं तो बरखा उनके सामने पाखी की बदतमीजी को लेकर उनसे शिकायत करती है। जिसपर पाखी भी चुप नहीं रहेगी और कहेगी कि मेरा मानना है कि जो बदतमीजी करे, उससे डबल बदतमीजी में बात करो। पाखी की ये बात सुनकर अनुपमा उसकी अच्छे से क्लास लेगी।
किजंल की होगी घर वापसी

इस बहसबाजी में अधिक की भी एंट्री होगी। अधिक अपनी पत्नी पाखी का फेवर लेते हुए बरखा को गलत ठहराएगा। जिसपर अनुपमा उसे टोक देगी। अनुपमा कहेगी कि “जिस बहन ने तुम्हें पाला, शादी के बाद तुम उसे ही भूल गए।” इन सब के बीच शाह हाउस में किंजल की वापसी हो चुकी है। जिसपर सभी खुश हो जाते है। हालांकि किंजल, तोषू से बात नहीं करेगी।

Hindi News / Entertainment / Anupma : उल्टा पड़ेगा बरखा का दांव सहेलियों के सामने पोल खोलेगी पाखी, अनुपमा को भी दिखाएगी तेवर

ट्रेंडिंग वीडियो