पा (2009)
फिल्म ‘पा’ में अमिताभ बच्चन के लुक को देखकर दर्शक पहचान ही नहीं पाए थे। फिल्म में उन्होंने अभिषेक बच्चन और विद्या बालन के बेटे की भूमिका को निभाई थी। फिल्म में उन्हें एक खास तरह की बीमारी थी। ऐसे में उनके किरदार के हिसाब से बिग बी का लुक तैयार किया गया था।
102 नॉट आउट (2018)
ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘102 नॉट आउट’ में दोनों कलाकार लंबे समय बाद साथ काम किया था। इस फिल्म में बिग बी ने लंबे बाल के साथ लंबी दाढ़ी को भी रखा था। फिल्म में उनके लुक को देखने के बाद उन्हें पहचानना बेहद मुश्किल हो गया था।
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (2018)
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में सीन से हर एक लुक पर खास काम किया गया था। इसमें बिग बी सफेद दाढ़ी, लंबी मूंछे और लंबे बाल में नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने सिर में कपड़ा बांध रखा था। इस लुक में वो किसी योद्धा से कम नहीं लग रहे थे।
चेहरे (2020)
अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी ने मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म ‘चेहरे’ का हाल ही में एक लुक सामने आया था, जिसमें उन्हें अतरंगी स्टाइल में देख फैंस हैरान थे। सामने आए पोस्टर में बिग बी दाढ़ी-मूंछें बढ़ी हुई उसके साथ ही उन्होंने दाढ़ी में चोटी बनाई थी। उन्होंने अपने लुक के साथ वुलेन टोपी और चश्मा भी कैरी किया था।
गुलाबो-सिताबो (2020)
महनायक इन दिनों एक्टर इस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन का लुक सामने आया है। माना जा रहा है कि बिग बी इस फिल्म में खड़ूस बूढ़े की भूमिका को निभाएंगे। मोटा चश्मा, लंबी दाढ़ी और मोटी नाक के इस लुक से वो बिल्कुल खड़ूस बूढ़े के रूप में नजर आ रहे हैं।