scriptये शख्स है आलिया का सौतेला भाई, आतंकी डेविड हेडली से नाम जुड़ने पर परिवार ने छोड़ा साथ, अब जी रहा गुमनामी की जिंदगी! | Alia Bhatt step brother Rahul Bhatt unknown facts lifstory controversy | Patrika News
मनोरंजन

ये शख्स है आलिया का सौतेला भाई, आतंकी डेविड हेडली से नाम जुड़ने पर परिवार ने छोड़ा साथ, अब जी रहा गुमनामी की जिंदगी!

राहुल साल 2010 में ‘बिग बॉस’ सीजन 4 में दिख चुके हैं। इसी के साथ कई बार राहुल विवादों में घिरे रहे।

Apr 28, 2019 / 12:38 pm

Riya Jain

ये शख्स है आलिया का सौतेला भाई, जी रहा गुमनामी की जिंदगी! आतंकी डेविड हेडली से नाम जुड़ने के बाद परिवार ने छोड़ दिया साथ

ये शख्स है आलिया का सौतेला भाई, जी रहा गुमनामी की जिंदगी! आतंकी डेविड हेडली से नाम जुड़ने के बाद परिवार ने छोड़ दिया साथ

बॅालीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस Alia Bhatt देश की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह इन दिनों Ranbir Kapoor से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। साथ एक्ट्रेस जल्द ही पिता mahesh bhatt की फिल्म ‘Sadak 2’ की शूटिंग शुरू कर देंगी।

alia-bhatt-step-brother-rahul-bhatt-unknown-facts-lifstory-controversy

इस फिल्म में पहली बार आलिया अपनी बहन Pooja Bhatt के साथ पर्दे पर दिखाई देंगी। आलिया और पूजा अक्सर पार्टियों और इवेंट्स में साथ देखे जाते हैं, लेकिन भट्ट फिल्म में एक शख्स ऐसा भी है जो मीडिया से काफी दूरी पर रहता है। वह हैं महेश भट्ट और उनकी पहली पत्नी लॉरेन ब्राइट के बेटे राहुल भट्ट।

आलिया, पूजा और शाहीन के बारे में तो महेश भट्ट अक्सर बातें करते हैं लेकिन बेटे के बारे में उन्हें बात करते हुए कम ही देखा गया है। पर इसके पीछे एक खास वजह छिपी है। महेश भट्ट ने पहली शादी लॉरेन ब्राइट से की थी। शादी के बाद लॉरेन ने अपना नाम किरण भट्ट रख लिया था। किरण के दो बच्चे हुए बेटी पूजा भट्ट और बेटा राहुल भट्ट। बाद में महेश भट्ट एक्ट्रेस सोनी राजदान के प्यार में पड़ गए। सोनी से उनके दो बेटियां हुईं- शाहीन और आलिया।

राहुल साल 2010 में बिग बॉस सीजन 4 में दिख चुके हैं। इसी के साथ राहुल कई बार विवादों में घिरे रहे। यहां तक की उनका नाम आतंकी डेविड हेडली के साथ भी जुड़ा था। जिसके बाद पूरे परिवार ने राहुल से दूरी बना ली थी।

alia-bhatt-step-brother-rahul-bhatt-unknown-facts

साल 2002 में पूजा भट्ट एक्टर रणवीर शौरी के साथ रिलेशनशिप में थीं। उस दौरान एक बार राहुल ने रणवीर शौरी से जमकर मारपीट की थी। बताया जाता है की राहुल भट्ट और उनके पिता महेश भट्ट के बीच बिल्कुल भी नहीं बनती। एक इंटरव्यू के दौरान राहुल ने बताया था, ‘हम दोनों के रिश्ते के बीच ‘इगो’ की समस्या आ जाती है। मैं अपने रास्ते पर चलता हूं जबकि वो एक सफल व्यक्ति हैं। बातचीत नहीं होने की वजह से भी गलतफहमियां पैदा हो जाती हैं। मेरेे पिता भगवान में यकीन नहीं करते जबकि मैं करता हूं। मैं उनका सम्मान करता हूं लेकिन मेरे रास्ते अलग हैं। ‘राहुल भट्ट से जब पूछा गया था कि आपको इस बात का दुख है कि महेश भट्ट ने आपको लॉन्च नहीं किया।

 

alia-bhatt-step-brother-rahul-bhatt

राहुल ने आगे बताया, ‘उनकी अपनी वजहें हैं जिस वजह से उन्होंने मुझे फिल्मों में लॉन्च नहीं किया। आखिर में वो एक बिजनेसमैन ही हैं। फिल्मों में उन्होंने मुझे लॉन्च नहीं किया इसका खामियाजा मुझे भुगतना पड़ा कि कई लोग मुझे छूना तक नहीं चाहते। दूसरे फिल्ममेकर कहते हैं कि महेश भट्ट पूरी दुनिया को लॉन्च करता है मगर खुद के बेटे को लॉन्च नहीं कर रहा, क्यों? उन्हें लगता है कि मेरी ही कोई गलती है।’

Hindi News / Entertainment / ये शख्स है आलिया का सौतेला भाई, आतंकी डेविड हेडली से नाम जुड़ने पर परिवार ने छोड़ा साथ, अब जी रहा गुमनामी की जिंदगी!

ट्रेंडिंग वीडियो