आदिल खान ने बताया कि उनकी पत्नी राखी सावंत को अंबोली पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया था। राखी खुद ही पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन गई थीं। एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में आदिल ने बताया कि ‘काफी समय से राखी को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा था, लेकिन काम की वजह से वो नहीं जा सकीं। दुबई में हमारा एक शो था जिसके बाद वह बिग बॉस मराठी हाउस के अंदर गईं। एक बार जब वह बाहर आई, तो वह अपनी मां के साथ व्यस्त हो गई, जिनका कैंसर का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़े –
प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती के साथ कराया फोटोशूट, बताया आखिर क्यों बनीं थीं सेरोगेसी के जरिए मां आदिल ने आगे कहा कि ‘अंबोली पुलिस ने राखी से कहा कि वो उनकी मां के हालात से वाकिफ है तो एक्ट्रेस के पास जब भी टाइम हो वो आ सकती हैं। इसीलिए जब राखी फ्री हुईं तो वह खुद पुलिस स्टेशन गईं। जहां उन्होंने अपना बयान भी दर्ज कराया। आदिल ने बताया कि पुलिस ने राखी का फोन ले लिया है, लेकिन जल्द ही वापस कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमें राखी के गिरफ्तार होने की अफवाहों के बारे में पता चला। अगर हमें पहले पता होता कि ऐसा कुछ फैलाया जा रहा है तो हम थाने में अपना बयान दर्ज कराने के बाद मीडिया के सामने सफाई देते।’
गौरतलब है कि पिछले साल बिग बॉस 16 शुरू होने के बाद शर्लिन चोपड़ा ने शो के मेकर्स पर नाराजगी जताई थी। उनका कहना था कि शो से साजिद खान को निकाल देना चाहिए। जिसपर राखी ने साजिद का बचाव किया था। इतना ही नहीं ड्रामा क्वीन ने शर्लिन को काफी उल्टा भी बोला था। जिसे सुनने के बाद शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी थी। इसी सिलसिले में पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस ने गुरुवार को राखी को हिरासत में लिया था।