इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च हुआ, कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू

Simple One: ज्यादा रेंज के साथ Simple Energy ब्रांड ने अपना अपना हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One को लॉन्च कर दिया है। काफी समय से इस स्कूटर का भारत में इन्तजार किया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे सुरक्षित बैटरी मिलेगी।

May 23, 2023 / 04:42 pm

Bani Kalra

Simple One

Simple One Electric Scooter Launch: भारत में अब इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। अब ज्यादा रेंज, स्टाइलिश डिजाइन और स्मार्ट फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च किये जा रहे हैं। ज्यादा रेंज के साथ Simple Energy ब्रांड ने अपना अपनाहाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One को लॉन्च कर दिया है। काफी समय से इस स्कूटर का भारत में इन्तजार किया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे सुरक्षित बैटरी मिलेगी।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)से शुरू होती है। सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप ब्रेज़ेन ब्लैक, नम्मा रेड, एज़्योर ब्लू और ग्रेस व्हाइट कलर में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, इसमें ब्रेजेन एक्स और लाइट एक्स जैसे नए कलर ऑप्शन को जोड़ा गया है।इस नए मॉडल के आने के बाद इसका सीधा मुकाबला Ola S1 Pro और Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा। आइये जानते हैं इसके फीचर्स और अन्य डिटेल्स…





फुल चार्ज में 212 किलोमीटर चलेगा:

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 kWh ली-आयन डुअल-बैटरी पैक मिलता है। जिसे 750W के होम चार्जर से बैटरी को 5 घंटे और 54 मिनट में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह स्कूटर 212 किमी की रेंज देने में सक्षम है। यह ईवी को 2.77 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। सिंपल वन की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटे की है। यह लॉन्ग डिस्टेंस ट्रैवल करने वाला स्कूटर है ।


simple_one_red_dual.jpg


सेफ्टी पर पूरा फोकस:

सिंपल एनर्जी के फाउंडर और सीईओ सुहास राजकुमार के मुताबिक ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स (एआईएस) 156 अमेंडमेंट 3 का पालन करने वाला सिंपल एनर्जी पहला ओईएम है, जिसमें बैटरी की सेफ्टी पर पूर्व फोकस रखा गया है, ताकि किसी भी तरह की कोई दुर्घटना न हो सके। नया स्कूटर डिजाइन से लेकर फीचर्स और जबरदस्त बैटरी रेंज के सतह आएगा और अपने सेगमेंट के अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तुलना में बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें

फुल टैंक में 678 किलोमीटर चलेगी Maruti Jimny



 

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च हुआ, कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू

लेटेस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.