ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैंकॉक, थाईलैंड में चल रहे हंटर 350 के लॉन्च के दौरान, रॉयल एनफील्ड के पैरेंट कंपनी आयशर मोटर्स के एमडी सिद्धार्थ लाल ने कंपनी के लाइनअप को इलेक्ट्रिफाइड करने के बारे में मीडिया से बातचीत की। उन्होनें कहा कि, अगले 3 से 4 सालों के बीच कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा उठा सकती है। हालांकि यह इसकी लॉन्च तिथि या महीने या वर्ष की पुष्टि नहीं है, लेकिन इस बातचीत से इस बात की पुष्टि होती है कि ब्रांड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के कॉन्सेप्ट को गंभीरता से ले रहा है और जल्द ही बाजार में रॉयल एनफील्ड के इलेक्ट्रिक बाइक को देखा जाएगा।
350 सीसी की इलेक्ट्रिक बाइक पेश करना बड़ी चुनौती:
उन्होंने कहा कि “रॉयल एनफील्ड में शोध जारी है जो कुछ बुनियादी प्लेटफॉर्म के साथ काम कर रहा है लेकिन अभी तक कुछ भी ठोस नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक मौजूदा प्लेटफॉर्म पर बेस्ड बाइक में इलेक्ट्रिक मोटर लगाने जैसा नहीं है, इस पर पूरी तल्लीनता से काम करना होगा।”
इसके अलावा लाल ने इलेक्ट्रिक बाइक के लॉन्च की योजनाओं के बारे में थोड़ा और बताते हुए कहा कि, “एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करना जो कि 350 या 650 के बराबर है, एक बहुत महंगा प्रस्ताव होगा। जब बैटरी तकनीक में सुधार होगा और लागत कम होगी तो एक ग्राउंड-अप इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड बाइक को लॉन्च किया जा सकेगा। हालांकि जो भी प्रोडक्ट पेश किया जाएगा वो रॉयल एनफील्ड होगा और यह कुछ अच्छा ही होगा, इसलिए हमें उस प्रोडक्ट को बनाने के लिए समय निकालने की जरूरत है जो सभी अपेक्षाओं को पूरा करता हो।”
फिलहाल कंपनी बैटरी की क्षमता, आकार और रेंज पर काम कर रही है और अपनी 350 सीसी मोटरसाइकिलों के बराबर परफॉर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक बाइक तैयार करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि, रॉयल एनफील्ड की आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक बेहतर ड्राइविंग रेंज और जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ पेश की जाएगी। अभी इस बाइक के मैकेनिज्म, पावरट्रेन या बैटरी पैक के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है। यहां पर बाइक की जो तस्वीरें दिखाई गई हैं, वो केवल प्रतिकात्मक हैं।
Pic Courtesy: ROYAL ENFIELD CLASSIC EV