scriptRenault Kwid Electric car भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च, क्रैश टेस्ट में 1-स्टार हासिल करने के बावजूद, कई देशों में बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार | Renault Kwid Electric car may launch In India gets1-star in Crash test | Patrika News
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

Renault Kwid Electric car भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च, क्रैश टेस्ट में 1-स्टार हासिल करने के बावजूद, कई देशों में बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

बता दें, यूरोपीय बाजार में बेची जानें वाली रेनो की Dacia Spring (Kwid Electric) हैचबैक सिंगल चार्ज में 200 से 250km की रेंज देने में सक्षम है,

Jan 24, 2022 / 01:52 pm

Bhavana Chaudhary

renault_kwid_electric_car-amp.jpg

Renault Kwid Electric car

 


फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनो भारत में अपनी मिनी कार Kwid के लिए बेहद प्रसिद्व है, हालांकि कंपनी ने बीते साल की शुरुआत में किगर कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश की थी, और इसे ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया हासिल हुई। किगर ने भारतीय बाजार में दुनिया के टॉप ऑटो बाजारों में से एक बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं वैश्विक चिप की कमी के बावजूद 2021 कैलेंडर वर्ष में कंपनी के लाइनअप की कुल बिक्री एक लाख से अधिक इकाइयों रही।


सुरक्षित नहीं है Kwid Based Electric car

देश के बढ़ते ईवी सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए सबकी नजर कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन पर है, लेकिन माना जा रहा है, कि रेना भविष्य की तैयारी में है, और भारत के लिए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने से पहले मार्केट का अध्ययन कर रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार Kwid पर बेस्ड होगी। बता दें, Renault Kwid पर आधारित Dacia स्प्रिंग इलेक्ट्रिक हैचबैक को यूरो NCAP से हाल ही में 1-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है, और इसी के साथ यूरोपीय न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम द्वारा परीक्षण किए गए अन्य वाहनों के साथ रेनो की Kwid Based इलेक्ट्रिक हैचबैक 1-स्टार रेटिंग वाला यह तीसरा वाहन बन गया है।

 

 

मिल सकती है बेहतर ड्राइविंग रेंज


बता दें, यूरोपीय बाजार में बेची जानें वाली रेनो की Dacia स्प्रिंग इलेक्ट्रिक हैचबैक सिंगल चार्ज में 200 से 250 किमी की रेंज देने में सक्षम है, वहीं भारतीय स्पेक की बात करें तो इसकी रेंज 300 के करीब होने की संभावना है। हालांकि अभी तक इस बात की अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है, कि कंपनी इसकी कीमत और ड्राइविंग रेंज पर क्या योजना बना रही है।

 


ये भी पढ़ें : Maruti भारत के लिए तैयार कर रही है Electric SUV, 300km की ड्राइविंग रेंज के साथ कीमत हो सकती है महज 10 लाख


बता दें, क्विड भारत में कंपनी की एंट्री-लेवल हैचबैक है, जिसकी कीमत 4.11 लाख रुपये से 5.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच रखी गई है। Kwid दो पेट्रोल इंजन 0.8-लीटर (54PS/72Nm) और 1-लीटर (68PS/91Nm) से लैस है, जिसमें पहले वाले 800cc इंजन को केवल 5-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा जाता है, जबकि बाद वाले को वैकल्पिक 5-स्पीड एएमटी भी मिलता है।

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / Renault Kwid Electric car भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च, क्रैश टेस्ट में 1-स्टार हासिल करने के बावजूद, कई देशों में बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

ट्रेंडिंग वीडियो