सुरक्षित नहीं है Kwid Based Electric car
देश के बढ़ते ईवी सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए सबकी नजर कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन पर है, लेकिन माना जा रहा है, कि रेना भविष्य की तैयारी में है, और भारत के लिए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने से पहले मार्केट का अध्ययन कर रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार Kwid पर बेस्ड होगी। बता दें, Renault Kwid पर आधारित Dacia स्प्रिंग इलेक्ट्रिक हैचबैक को यूरो NCAP से हाल ही में 1-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है, और इसी के साथ यूरोपीय न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम द्वारा परीक्षण किए गए अन्य वाहनों के साथ रेनो की Kwid Based इलेक्ट्रिक हैचबैक 1-स्टार रेटिंग वाला यह तीसरा वाहन बन गया है।
मिल सकती है बेहतर ड्राइविंग रेंज
बता दें, यूरोपीय बाजार में बेची जानें वाली रेनो की Dacia स्प्रिंग इलेक्ट्रिक हैचबैक सिंगल चार्ज में 200 से 250 किमी की रेंज देने में सक्षम है, वहीं भारतीय स्पेक की बात करें तो इसकी रेंज 300 के करीब होने की संभावना है। हालांकि अभी तक इस बात की अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है, कि कंपनी इसकी कीमत और ड्राइविंग रेंज पर क्या योजना बना रही है।
ये भी पढ़ें : Maruti भारत के लिए तैयार कर रही है Electric SUV, 300km की ड्राइविंग रेंज के साथ कीमत हो सकती है महज 10 लाख
बता दें, क्विड भारत में कंपनी की एंट्री-लेवल हैचबैक है, जिसकी कीमत 4.11 लाख रुपये से 5.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच रखी गई है। Kwid दो पेट्रोल इंजन 0.8-लीटर (54PS/72Nm) और 1-लीटर (68PS/91Nm) से लैस है, जिसमें पहले वाले 800cc इंजन को केवल 5-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा जाता है, जबकि बाद वाले को वैकल्पिक 5-स्पीड एएमटी भी मिलता है।