scriptOla का नया प्लान, इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब इलेक्ट्रिक कार मार्केट में कदम रखने की तैयारी | Ola electric car teased, could be launched with 500km driving range | Patrika News
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

Ola का नया प्लान, इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब इलेक्ट्रिक कार मार्केट में कदम रखने की तैयारी

ओला इलेक्ट्रिक जल्द ही इलेक्ट्रिक कार मार्केट में कदम रखने की तैयारी में है। ऐसे में मन में यह सवाल आना स्वाभाविक है कि कैसे? आइए जानते हैं।

Oct 26, 2022 / 01:06 pm

Tanay Mishra

ola_electric_car.jpg

Ola electric car

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) जल्द ही एक नई शुरुआत करने की तैयारी में है। कंपनी का प्लान अब सिर्फ इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट तक ही सीमित रहने का नहीं है। कंपनी जल्द ही इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में प्रवेश करने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का एक टीज़र भी पेश किया है।


सोशल मीडिया पर शेयर किया टीज़र

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर दिवाली (Diwali) से एक दिन पहले एक टीज़र शेयर किया। इस टीज़र में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) की एक हल्की सी झलक पेश करते हुए इसे एक 4 पहियों वाला सपना (Dream On 4 Wheels) बताते हुए #EndICEage के साथ इसे शेयर किया। इससे देश के कार लवर्स की उत्सुकता बढ़ गई है।

https://twitter.com/hashtag/EndICEage?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

Skoda ने पेश की नई इलेक्ट्रिक कार, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगी 500km की ड्राइविंग रेंज

कब तक हो सकती है लॉन्च?


कंपनी ने इस बारे में अब तक किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है। पर एक रिपोर्ट के अनुसार यह कार 2024 तक लॉन्च हो सकती है और कंपनी इसके ज़रिए Tata Nexon EV जैसी इलेक्ट्रिक कार को टक्कर देने का काम कर सकती है।

डिज़ाइन और फीचर्स

जैसा कि टीज़र में दिखाया गया है, ओला इलेक्ट्रिक कार को एक क्लीन अपफ्रंट डिज़ाइन मिलेगा, जिसमें दोनों तरफ ड्यूल पॉड LED हेडलैंप्स, एक LED स्ट्रिप, स्कलप्टेड फ्रंट बम्पर, ORVMs के रूप में काम करने वाले कैमरे और अन्य चीज़ें देखने को मिल सकते हैं। टीज़र के मुताबिक यह एक इलेक्ट्रिक सेडान होगी।
फीचर्स की बात करें, तो इस नई इलेक्ट्रिक कार में टीज़र के अनुसार टच आधारित बटन के साथ हेक्सागोन शेप्ड स्टीयरिंग व्हील, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक बड़ा फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बेहतरीन लाइटिंग, कीलैस एंट्री, फुल ग्लास रूफ और दूसरे कई शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

ola_electric_car_interior.jpg


यह भी पढ़ें

वायु प्रदूषण का समाधान..इलेक्ट्रिक वाहन



पावरट्रेन

कंपनी ने अब तक इस कार की पावरट्रेन के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार यह इलेक्ट्रिक कार 0-100 किलोमीटर की स्पीड महज 4 सेकंड्स में पकड़ लेगी और सिंगल चार्ज में इसकी ड्राइविंग रेंज 500 किलोमीटर से कुछ ज़्यादा हो सकती है।

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / Ola का नया प्लान, इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब इलेक्ट्रिक कार मार्केट में कदम रखने की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो