परफॉर्मेंस और ड्राइविंग रेंज
अपने ICE मॉडल की तरह, Citroen C3 EV भी उसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, इसलिए इसके एक्सटीरियर में बहुत ज्यादा बदलवा की उम्मीद नहीं है। यह कई बैटरी विकल्पों के साथ पेश की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इसे 50W बैटरी पैक के साथ पेश कर सकती है जो कि ग्लोबल मार्केट में बेची जाने वाली Peugeot e-208 में देखने को मिलता है। इस बैटरी की WLTP-प्रमाणित रेंज 350 किमी है। ऐसा माना जा रहा है कि इस कार में दिया जाने वाला इलेक्ट्रिक मोटर 135 bhp की पावर और 260 Nm का टार्क जेनरेट करेगा।
यह भी पढ़ें: All New Tata Nexon: नए लुक और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगी नेक्सन, सामने आई जानकारी
इसके अलावा इस कार को एक छोटे बैटरी पैक के साथ भी पेश किया जा सकता है, जो कि तकरीबन 350 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगा। छोटा बैटरी पैक होने के नाते ये वेरिएंट सस्ता होगा। इसके अलावा इसमें कुछ फीचर्स को भी कम किया जा सकता है। बहरहाल, इसके बारे में अधिक जानकारी कार के लॉन्च के समय ही मिल सकेगी। इस कार में क्रूज़ कंट्रोल, रियर डिफॉगर, रियर वाइपर, मैन्युअल एडजस्टमेंट के साथ ओआरवीएम, रीजन ब्रेकिंग, मल्टीपल ड्राइव मोड आदि जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।