बिना चार्ज किए कर सकेंगे महीनों तक ड्राइव
इस इलेक्ट्रिक कार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे बिना चार्ज किए महीनों तक ड्राइव कर सकेंगे। इसकी वजह है इस कार का सोलर पावर्ड होना। इस इलेक्ट्रिक कार के ऊपर की तरफ लगा 700 वॉट्स सोलर सेल्स का एक सोलर पैनल धूप से सोलर एनर्जी लेता है और उसे कार की एनर्जी में कन्वर्ट कर देता है। एक बार इस इलेक्ट्रिक कार के सोलर पैनल को धूप से एनर्जी मिलने पर इस इलेक्ट्रिक कार को एक्स्ट्रा 64 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी।
Toyota की यह शानदार एसयूवी खरीदना अब पड़ेगा जेब पर ज़्यादा भारी, कंपनी ने 50 हजार रुपये बढ़ाई कीमत
इस साल हो सकती है लॉन्च ऐप्टेरा ने अपनी सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च एडिशन को हाल ही में पेश कर दिया है। ऐसे में इसे इसी साल लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही इस सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन भी इस साल के अंत तक शुरू किया जा सकता है।
यूनिक डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर्स
ऐप्टेरा ने अपनी सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार को यूनिक टियरड्रॉप डिज़ाइन दी है। यह एक 2 सीटर और 3 व्हील इलेक्ट्रिक कार होगी। फीचर्स की बात करें, तो इस सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार में ऑल व्हील ड्राइव, बेहतरीन कार्गो स्पेस, सबवूफर, एक्सेसरी हुक्स, सन वाइज़र्स, एयरबैग्स और दूसरे कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे।
मिलेगी शानदार ड्राइविंग रेंज
पावरट्रेन ऐप्टेरा की इस नई सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार में ट्रिपल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इससे इस सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार को ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा मिलेगी। साथ ही 6.6 kW चार्जर से इस इलेक्ट्रिक कार को 90 किलोमीटर तक के लिए सिर्फ 57 मिनट्स में चार्ज किया जा सकेगा। साथ ही इस सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार को सिंगल चार्जिंग में 643 किलोमीटर की शानदार ड्राइविंग रेंज मिलेगी। इसके साथ ही सोलर एनर्जी से इस इलेक्ट्रिक कार को एक्स्ट्रा 64 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। इसकी टॉप स्पीड 162.5 किलोमीटर होगी और 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकडने में इसे सिर्फ 4 सेकंड्स लगेंगे।