scriptकौन बनेगा नया मुख्यमंत्री: सीएम चयन में छिपा हो सकता है सोशल इंजीनियरिंग का संदेश | Who will become the new Chief Minister of Rajasthan, MP and Chhattisgarh Message of social engineering may be hidden in CM selection | Patrika News
चुनाव

कौन बनेगा नया मुख्यमंत्री: सीएम चयन में छिपा हो सकता है सोशल इंजीनियरिंग का संदेश

मुख्यमंत्रियों के चयन में भी भाजपा का आधार माने जाने वाले सामान्य वर्ग के साथ-साथ पार्टी दलित, आदिवासी और पिछड़े चेहरों को आगे कर संदेश देने का प्रयास कर सकती है।

Dec 09, 2023 / 08:02 am

Shaitan Prajapat

who_will_become_the_new_chief_minister00.jpg

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्रियों के चयन में भाजपा की नजर सोशल इंजीनियरिंग पर भी है। माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में विरोधी दल जातीय जनगणना, ओबीसी और अन्य वंचित समूहों को अपना मुद्दा बना सकते हैं, इसलिए भाजपा ने अपने फैसलों में अभी से उसका काट खोजना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्रियों के चयन में भी भाजपा का आधार माने जाने वाले सामान्य वर्ग के साथ-साथ पार्टी दलित, आदिवासी और पिछड़े चेहरों को आगे कर संदेश देने का प्रयास कर सकती है। तीनों राज्य में जिस तरह भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है, उससे पता चलता है कि पार्टी को सभी जातियों का वोट मिला है। इसीलिए भाजपा मुख्यमंत्रियों के चयन में ‘सोशल इंजीनियरिंग का गुलदस्ता’ पेश कर सकती है। मध्य प्रदेश में सोमवार को विधायक दल की बैठक होगी तो राजस्थान में रविवार को हो सकती है। अभी छत्तीसगढ़ में विधायक दल की बैठक की संभावित तिथि सामने नहीं आई है। राजस्थान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे बड़े कद के नेता को ऑब्जर्वर बनाने के मायने तलाशे जा रहे हैं। माना जा रहा है कि स्मूथ पॉवर ट्रांसफर कराने के लिए राजनाथ सिंह का कद मुफीद है।



राजस्थान

राजस्थान में भाजपा अगर सामान्य वर्ग का मुख्यमंत्री बनाती है तो फिर संतुलन साधने के लिए दलित और ओबीसी चेहरों को डिप्टी सीएम पद पर ताजपोशी कर सकती है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जिस तरह से ओबीसी और एसटी वर्ग के चेहरों को आगे बढ़ाने के संकेत मिले हैं, उससे राजस्थान ही ऐसा स्टेट बचता है, जहां पार्टी अपने आधार वोटबैंक को साधने के लिए सामान्य वर्ग के चेहरे को आगे बढ़ा सकती है।



मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में निवर्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान ओबीसी हैं। कांग्रेस के जातीय जनगणना को चुनावी मुद्दा बनाने के बाद भाजपा यहां ओबीसी चेहरे की जगह किसी दूसरे को लाने से परहेज कर सकती है। अब यह चेहरा शिवराज का होगा या कोई और, यह सोमवार को विधायक दल की बैठक में पता चलेगा। यहां कोर मतदाताओं को साधने के लिए सामान्य वर्ग का डिप्टी सीएम या गृहमंत्री बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

क्या है एथिक्स कमेटी और कैसे काम करती है? दोषी पाए जाने पर क्या कार्रवाई?



छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य हैं, जहां आदिवासी आबादी करीब 33 प्रतिशत है। जिस तरह से गुजरात के बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आदिवासी इलाकों में भाजपा को सफलता मिली है, उससे पार्टी यहां किसी आदिवासी चेहरे को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की तरफ से सिटिंग सीएम भूपेश बघेल हैं तो भाजपा यहां ओबीसी चेहरा भी दे सकती है।

यह भी पढ़ें

खांसी की दवाई पर फिर उठे सवाल, देश की 50 से ज्यादा कंपनियों के कफ सिरप क्वॉलिटी टेस्ट में फेल

Hindi News / Elections / कौन बनेगा नया मुख्यमंत्री: सीएम चयन में छिपा हो सकता है सोशल इंजीनियरिंग का संदेश

ट्रेंडिंग वीडियो