West Bengal Assembly Elections 2021: कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, कानून-शिक्षा-स्वास्थ्य पर जोर
जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले पांच अफसरों को चुनावी ड्यूटी से हटा दिया है। इन अफसरों में साउथ कोलकाता डीसीपी सुधीर नीलकंठ, एडीजी वेस्ट जोन संजय सिंह, डीईओ झारग्राम आयशा रानी, एसपी कूचविहार डॉ. के कन्नन और एसपी डायमंड हार्बर अविजीत बनर्जी शामिल हैं। हालांकि चुनाव आयोग के इस फैसले को लेकर सत्ताधारी दल टीएमसी की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। आपको बता दें कि राज्य में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रथम चरण के लिए 27 मार्च को मतदान होना है, जबकि चुनाव पणिाम की घोषणा दो मई को कई जाएगी।