नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को भाजपा ने 148 उम्मीदवारों की घोषणा की। भाजपा ने मुकुल रॉय, राहुल सिन्हा साहित सांसद जगन्नाथ सरकार को भी टिकट दिया है। पार्टी ने अभिनेता पारनो मित्र को भी उम्मीदवार बनाया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल रॉय कृष्णानगर उत्तर से चुनाव लड़ेंगे।
अरुण सिंह के अनुसार भाटपाड़ा से पवन सिंह, जगद्दल से अरिंदम भट्टाचार्य, नोवापाड़ा सुनील सिंह, बैरकपुर से चंद्रमणि शुक्ला, खड़दह से शीलभद्र दत्ता, पूर्व स्थली दक्षिण से राजीव भौमिक, केतुग्राम से मथुरा घोष चुनाव लड़ेने वाले हैं। भवानीपुर से रुद्रनील को भाजपा ने टिकट दिया है। जोड़ासांको से मीनादेवी पुरोहित को मैदान में उतारा है।
Hindi News / Elections / West Bengal Assembly Elections 2021: भाजपा ने 148 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की