scriptUttarakhand Assembly Elections Result 2022: लालकुंआ सीट से हारे हरीश रावत, 13 हजार से ज्यादा वोटों से मिली शिकस्त | Uttarakhand Assembly Elections Result 2022 | Patrika News
नई दिल्ली

Uttarakhand Assembly Elections Result 2022: लालकुंआ सीट से हारे हरीश रावत, 13 हजार से ज्यादा वोटों से मिली शिकस्त

Uttarakhand Assembly Elections Result 2022: उत्‍तराखंड में 14 फरवरी को लोकतंत्र के महापर्व पर अपनी भागीदारी निभा चुकी जनता को अब नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। जनता का ये इंतजार आज खत्म हो जाएगा। उत्तराखंड में किसकी बनेगी सरकार और किसकी होगी हार, इसका परिणाम आज आ जाएगा।

नई दिल्लीMar 10, 2022 / 01:37 pm

धीरज शर्मा

Uttarakhand Assembly Elections Result 2022

Uttarakhand Assembly Elections Result 2022

Uttarakhand Assembly Elections Result 2022: उत्‍तराखंड में दूसरे चरण 14 फरवरी को मतदान हुआ। उत्‍तराखंड में केवल एक ही चरण में मतदान संपन्‍न हुआ। अब यहां किसकी सरकार बनेगी इसका नतीजा आज आ जाएगा। बता दें कि वर्तमान सरकार का कार्यकाल 18 मार्च को समाप्‍त हो रहा है। उत्‍तराखंड में 70 सीटों के लिए मतदान हुआ। वहीं राज्‍य में भाजपा और कांग्रेस प्रमुख पार्टियां हैं। मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने खटीमा और पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत ने लालकुआं से चुनाव लड़ा। इन चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी भी राज्य में सक्रिय रही।

हरीश रावत हारे

उत्तराखंड में कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार और कद्दावर नेता हरीश रावत चुनाव हार गए हैं। लालकुंआ सीट से उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। यहां से वे 13,893 वोटों से हारे है।

हरीश रावत की बढ़ी आफत

हरीश रावत लालकुआं से 9966 वोट से पीछे। भीमताल से भाजपा के राम सिह 1854 वोट से आगे। नैनीताल से भाजपा की सरिता आर्य 3982 वोट से आगे, वहीं, हल्द्वानी से भाजपा के जोगिंदर पाल सिंह रौतेला 4061 वोट से आगे। गंगोंत्री की बात करें तो बीजेपी के सुरेश चौहान 13235 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं, यहां कांग्रेस के विजयपाल सजवान को 8385 मत हासिल हुए हैं।

खास बात यह है कि हरीश रावत जहां लालकुंआ सीट से पीछे चल रहे हैं, वहीं उनकी बेटी अनुपमा रावत भी हरिद्वार सीट से पीछे चल रही है।

रुझानों में बीजेपी को मिला बहुमत

उत्तराखंड में चुनाव को मतगणना जारी है। वहीं चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक उत्तराखंड की सभी सीटों पर रुझान आ गए हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक इन रुझानों में बीजेपी 44 सीटों पर आगे चल रही है। यानी प्रचंड बहुत हासिल कर लिया है। हालांकि ये रुझान है। वहीं कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस 22 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी को 44 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं। यानी एक बार फिर प्रदेश में बीजेपी का जादू चलता दिख रहा है।
659.jpg

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। वहीं रुझानों की बात करें तो बीजेपी बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। 70 सीट में से बीजेपी को 42 सीट पर बढ़त हासिल हो गई है, हालांकि पिछली बार के मुकाबले 15 सीटों का नुकसान दिख रहा है। वहीं कांग्रेस 12 सीटों के फायदे के साथ 23 सीटों पर आगे है, लेकिन बहुमत के आंकड़े 36 से काफी दूर है।

अब तक आए रुझानों में तीन दल बीजेपी, कांग्रेस और आप के सीएम उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं। खटीमा से पुष्कर सिंह धामी, लालकुंआ हरीश रावत पीछे चल रहे हैं।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। 70 सीटों पर आए रुझानों के मुताबिक 43 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। हालांकि यहां बीजेपी को 14 सीटों का नुकसान दिख रहा है। वहीं कांग्रेस 22 सीटों पर आगे है, कांग्रेस को 11 सीटों का फायदा दिख रहा है। वहीं अन्य दलों की बात करें तो बीएसपी 2 और आम आदमी पार्टी को 1 सीट पर आगे चल रही है। वहीं अन्य दो सीटों पर आगे हैं।

लालकुंआ सीट की बात करें तो यहां हरीश रावत पीछे चल रहे हैं, वहीं आप भी पीछे जबकि बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। वहीं खटीमा सीट से सीएम पुष्कर धामी भी पीछे चल रहे हैं।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है। उत्तराखंड के शुरुआती रुझानों में बीजेपी फिलहाल 40 और कांग्रेस 28 सीटों पर आगे हैं। वहीं 2 सीटों पर अन्य ने बढ़त बनाए हुई है। खटीमा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पीछे हैं। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के भुवन कापड़ी से है।
बता दें कि बीजेपी की ओर से दी गई चुनौती को पुष्कर धामी ने स्वीकार किया। धामी लगातार दो बार से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस बार धामी हैट्रिक बनाने के साथ ही सीएम कुर्सी को दोबारा पाने वाले पहले सीएम बनाने का इतिहास रचने की कोशिश में लगे हैं।

उत्तराखंड (Uttarakhand) विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना (Voting) शुरू हो चुकी है। प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर रुझाना आना भी शुरू हो गए हैं। शुरुआती रुझानों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के लिए यहां से अच्छी खबर नहीं है। बीजेपी पिछड़ती नजर आ रही है, जबकि कांग्रेस को फायदा होता दिख रहा है। फिलहाल 15 सीटों को लेकर रुझान सामने आए हैं, जिनमें कांग्रेस 6 सीटों का फायदा दिख रहा है जबकि बीजेपी को 7 सीटों का नुकसान दिखाई दे रहा है।

आम आदमी पार्टी ( AAP ) ने कर्नल (रिटा) अजय कोठियाल को मुख्‍यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया। कर्नल (रिटा) अजय कोठियाल ने गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ा। मतदान के बाद आए एग्जिट पोल (Exit Polls) में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में अच्छी टक्कर देखने को मिल रही है। कई एग्जिट पोल ने बीजेपी की सत्ता में वापसी की भविष्यवाणी की है।

यह भी पढ़ें – Uttarakhand Exit Poll Results: इस बार उत्तराखंड में ऐतिहासिक बदलाव, भाजपा फिर बना सकती है सरकार

कितने फीसदी हुआ मतदान

उत्तराखंड में इस बार 65.10 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2017 के विधानसभा चुनावों (65.56) से थोड़ा ही कम रहा।


निर्वाचन आयोग ने 8 जनवरी को चुनावों का ऐलान किया था। उसके 14 फरवरी को मतदान हुआ, जिसमें हरिद्वार में सबसे ज्यादा 67.58 फीसदी मतदान हुआ।

वहीं नामांकन की बात करें तो पूरे प्रदेश में 750 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें देहरादून में सबसे ज्यादा प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।

देहरादून जिले की 10 सीटों में कुल 144 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। इसी तरह हरिद्वार जिले की 11 सीटों पर 131, उधमसिंह नगर की 9 सीटों पर कुल 89 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।

वहीं सबसे कम नामांकन चंपावत जिले में देखने को मिला यहां 3 विधानसभा सीटों को मिलाकर कुल 16 ही प्रत्याशी मैदान में खड़े हैं।

चुनाव नतीजों से पहले बीजेपी-कांग्रेस की तैयारी

उत्तराखंड में आए एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है। लिहाजा दोनों ही दलों ने नतीजों से पहले ही तैयारी शुरू कर दी है। विधायकों की खरीद-फरोख्त ना हो इसके लिए बीजेपी जहां प्रहलाद जोशी और कैलाश विजयवर्गीय को उत्तराखंड भेज दिया है। वहीं कांग्रेस ने भी बैकअप प्लान तैयार कर लिया है। कांग्रेस ने भी यहां अपने दिग्गज नेताओं खास तौर पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को भेज दिया है। ताकि नए एमएलए को टूटने से बचाया जा सके।

Hindi News / New Delhi / Uttarakhand Assembly Elections Result 2022: लालकुंआ सीट से हारे हरीश रावत, 13 हजार से ज्यादा वोटों से मिली शिकस्त

ट्रेंडिंग वीडियो