नपा बालोद में अध्यक्ष व पार्षद फॉर्म बिके
पालिका में शनिवार को 18 लोगों ने पार्षद पद के लिए नामांकन फॉर्म लिया। इस प्रकार कुल 58 फॉर्म पार्षद व 3 फॉर्म अध्यक्ष पद के लिए खरीदे गए। जबकि अभी तक 8 पार्षद व 1 अध्यक्ष पद के लिए फॉर्म जमा किए गए हैं। चौक-चौराहों में चर्चा का दौर, लोगों में उत्सुकता
जैसे-जैसे नामांकन की तिथि खत्म होने वाली है। अब शहर में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। प्रत्याशी चयन के लिए काफ़ी उत्सुक हैं। वहीं अब जल्द ही प्रत्याशियों की अधिकृत सूची जारी होगी।
दुर्ग से लेकर रायपुर तक का सफर
इधर भाजपा-कांग्रेस के कुछ ऐसे नेता हैं, जो दुर्ग से लेकर रायपुर तक सफर कर रहे हैं पर दोनों पार्टियों के पास तो सूची लगभग तैयार है। पार्टी विधिवत प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी। नगरीय निकायों में एक चरण और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगा
इधर नाम तय नहीं, पर टिकट की आस में खरीद रहे हैं फॉर्म
अभी भाजपा-कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की अधिकृत घोषणा नहीं की है पर कई दावेदार ऐसे हैं, जो टिकट मिलने की आस में नामांकन फॉर्म खरीद रहे हैं। पूर्व पार्षद सरोजनी साहू ने वार्ड 20 से चुनाव लडऩे फॉर्म खरीदा है। इसी तरह वार्ड 19 से चुनाव लडऩे जितेंद्र पांडे, हसीना बेगम व श्यामा यादव पति कुलेश्वर यादव व वार्ड 11 से राजू पटेल ने फॉर्म लिया है।
58 फॉर्म पार्ष व 3 अध्यक्ष के खरीदे गए
एसडीएम सुरेश साहू के मुताबिक शनिवार को नगर पालिका बालोद लिए 18 फॉर्म पार्षद पद के खऱीदा गया। अब तक कुल 58 फॉर्म पार्षद के खऱीदे गए व 3 अध्यक्ष के लिए लिए गए हैं। जबकि अभी तक पार्षद के 7 व अध्यक्ष के 1 फॉर्म जमा किए गए हैं।
योगराज भारती ने वार्ड 14 से पार्षद पद के भरा नामांकन
दो बार के पार्षद रहे योगराज भारती ने शनिवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर वार्ड 14 के पार्षद पद के लिए नामांकन दाखिल किया। बता दें कि योगराज ने 2014 में पार्षद पद के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जिसमें जीत हासिल कर पहली बार नगर पालिका पहुंचे थे। पार्षद चुनाव जीतने के बाद योगराज भारती ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। 2019 में वार्ड 13 से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ कर विजय प्राप्त की थी। वहीं इस बार वार्ड 13 में पार्षद पद महिला आरक्षित होने के बाद योगराज भारती वार्ड 14 में नामांकन दाखिल कर दावा ठोंक दिया है। भारती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वार्ड 14 से पार्षद प्रत्याशी बनाएगी, यह सोचकर नामांकन दाखिल किया है।