सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के बारे में ये बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कानपुर में भाजपा प्रत्याशी रघुनंदन भदौरिया के लिए प्रचार करने के लिए पहुंची थीं। लेकिन इस दौरान कैंडिडेट द्वारा भीड़ न जुटा पाने को लेकर स्मृति ईरानी नाराज हो गई और नाराज होकर प्रचार रथ से उतर गईं।
कल होना है मतदान यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण को लेकर प्रचार रोक दिया गया है। तीसरे चरण के तहत 16 जिलों की 59 सीटों पर रविवार को मतदान होगा। तीसरे चरण के तहत 16 जिलें की 13 सुरक्षित सीटें भी शामिल हैं। तीसरे चरण में कुल 627 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: सीएम योगी जीते चुनाव तो इंडिया वापस नहीं आउंगा, बॉलीवुड एक्टर ने खाई कसम ये शेड्यूल प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में मतदान हो रहा है। 10 मार्च को मतगणना की जाएगी। अभी तक दो चरणों का मतदान पूरा कर लिया गया। पहले चरण के तहत 10 फरवरी को 58 सीटों पर मतदान किया जा चुका है। 14 फरवरी को 55 सीटों पर मतदान किया गया। 20 फरवरी को तीसरे चरण के तहत 59 सीटों पर मतदान होना है। चौथे चरण के तहत 23 फरवरी को 60 सीटों पर मतदान किया जाएगा। पांचवें चरण के तहत 27 फरवरी को 60 सीटों पर मतदान होगा। छठे चरण के तहत 3 मार्च को 7 सीटों पर मतदान होगा। 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होना है। 10 मार्च को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगी।