scriptUP Election 2022: यूपी में 7 मार्च को है सातवें चरण का चुनाव, 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा मतदान | UP Election 2022 Seventh Phase Assembly Chunav Voting date and Schedul | Patrika News
चुनाव

UP Election 2022: यूपी में 7 मार्च को है सातवें चरण का चुनाव, 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा मतदान

उत्तर प्रदेश में सांतवा और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। इस दौरान प्रदेश के 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान किया जाएगा। चुनाव आयोग इसके लिए 10 फरवरी को अधिसूचना जारी करेगा। सांतवें चरण के लिए उम्मीदवार अपना नामांकन 17 फरवरी तक कर सकते हैं। वहीं 21 फरवरी को नाम वापसी की अंतिम तारीख होगी।

Jan 26, 2022 / 08:11 pm

Vivek Srivastava

UP Election 2022: यूपी में 7 मार्च को है सातवें चरण का चुनाव

UP Election 2022: यूपी में 7 मार्च को है सातवें चरण का चुनाव

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में 403 सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होंगे। जिसमें पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को डाला जाएगा, दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को, चौथा चरण का मतदान 23 फरवरी को, पाँचवे चरण का मतदान 27 फरवरी को, छठे चरण का मतदान 3 मार्च को और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। आइये अब आपको छठवें चरण के चुनाव से संबंधित जानकारी देते हैं कि किस दिन अधिसूचना जारी होनी है, छठें चरण में कितने जिले हैं और इन जिलों की कितनी सीटों पर मतदान होना है।
सातवें चरण का मतदान

उत्तर प्रदेश में सांतवा और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। इस दौरान प्रदेश के 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान किया जाएगा। चुनाव आयोग इसके लिए 10 फरवरी को अधिसूचना जारी करेगा। सांतवें चरण के लिए उम्मीदवार अपना नामांकन 17 फरवरी तक कर सकते हैं। वहीं 21 फरवरी को नाम वापसी की अंतीम तारीख होगा।
यह भी पढ़ें

यूपी में सात चरणों में कब-कब और कहाँ-कहाँ होने हैं चुनाव, देखिये पूरी लिस्ट

ये नौ जिले हैं –

यह भी पढ़ें

यूपी में 3 मार्च को है छठवें चरण का चुनाव, 10 जिलों की 58 सीटों पर होगा मतदान

इन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

रॉबर्ट्सगंज, ओबरा, दुद्धी, दीदारगंज, अतरौला, गोपालपुर, सकलडीहा, सागरी, शिवपुर, मुबारकपुर, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई, मधुबन, घोसी, मोहम्मदाबाद गहना, मऊ, मोहम्मदाबाद, सैयदपुर, चकिया, अजगर,रोहनियां, मछली शहर, मरियाहू, छांबी, मिर्जापुर, मझवां, चुनार, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी,बदलापुर, पिंडारा, आजमगढ़, निजामाबाद, जमानिया, मुगलसराय, फूलपुर- पवई, लालगंज, मेहरगढ़, जाफराबाद, सैदपुर, मरिहां, घोरावल, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद और मुंगरा बादशाहपुर।

Hindi News / Elections / UP Election 2022: यूपी में 7 मार्च को है सातवें चरण का चुनाव, 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो