पहले चरण में शामिल जिलेशामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा आगरा और अलीगढ -11 जिले।
58 विधानसभा सीटों पर चुनाव कैराना, थाना भवन, शामली, बुधाना, चरथवली, पुरकाज़ी (एससी), मुजफ्फर नगर, खतौली, मीरापुर, सिवलखास, सरधना, हस्तिनापुर (एससी), किठौर, मेरठ छावनी, मेरठ,मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर, धौलाना, हापुड़ (एससी), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा,दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर,डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा (एससी), खैर (एससी), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइलो, अलीगढ़, इगलास (एससी), छठ, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (एससी), एत्मादपुर, आगरा कैंट। (अनुसूचित जाति), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (एससी), फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद, बाह शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 का ऐलान Dates For Assembly Elections In 5 States Announced केंद्रीय चुनाव आयोग शनिवार शाम 8 जनवरी 3.30 बजे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर की चुनाव डेट का ऐलान किया। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 सात चरणों में होगा। 10 फरवरी को पहले चरण के लिए वोट पड़ेंगे। 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण,23 फरवरी को चौथे चरण, 27 को पांचवे चरण, 3 मार्च को छठे चरण व 7 मार्च को सातवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। 10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना होगी। विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार के लिए प्रत्याशियों की खर्च सीमा को बढ़ा दिया गया है। नई सीमा के तहत अब प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में 40 लाख रुपए खर्च कर सकेंगे। पहले यह खर्च सीमा 28 लाख रुपए थी।