पहले ही घोषित किया जा चुका है घोषणापत्र बताते चलें 2 दिन पहले भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। आज 10 फरवरी को समाजवादी पार्टी ने दो नए मुद्दों को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है। बताते चलें इससे पहले अखिलेश यादव ने पुरानी पेंशन बहाली का ऐलान भी किया है, जो समाजवादी पार्टी का मास्टर स्ट्रोक बताया जा रहा है। पुरानी पेंशन को लेकर लाखों की संख्या में कर्मचारी पिछले लंबे समय से सरकार से मांग कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा की है जिसके बाद यह चुनाव का बड़ा मुद्दा बन गया है। प्रदेश में लाखों की संख्या में कर्मचारी इस मुद्दे से सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है कि मुलायम सिंह यादव की सरकार में ही पुरानी पेंशन समाप्त किया गया था जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों को मिल रही विशेष सुविधाएं, महिलाओं के लिए पिंक बूथ पहले ही सपा कर चुकी हैं ये घोषणाएं हैं अखिलेश यादव पहले ही अपने घोषणापत्र में किसानों को मुफ्त खाद उपलब्ध कराने की घोषणा कर चुके हैं साथ ही पुरानी पेंशन, रोजगार, सुरक्षा के मुद्दे पर भी अखिलेश यादव की दावे कर चुके हैं। अखिलेश यादव ने अपने घोषणा पत्र में दावा किया है कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो महिला सुरक्षा के लिए स्थापित किए गए डायल 1090 को फिर से मतबूत किया जाएगा