scriptमतगणना का काउंटडाउन शुरू: केंद्रीय बल के पहरे में होगी मतगणना, मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध | UP Assembly Election Result Counting be Done Under Central Force Watch | Patrika News
चुनाव

मतगणना का काउंटडाउन शुरू: केंद्रीय बल के पहरे में होगी मतगणना, मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि 10 मार्च को मतगणना के लिए 250 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अलावा 61 कंपनी पीएसी, 625 राजपत्रित पुलिस अधिकारी, 1807 निरीक्षक, 9598 उपनिरीक्षक, 11627 मुख्य आरक्षी और 48649 आरक्षी मुस्तैद रहेंगे।

Mar 09, 2022 / 05:47 pm

Karishma Lalwani

UP Assembly Election Result Counting be Done Under Central Force Watch

UP Assembly Election Result Counting be Done Under Central Force Watch

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम की काउंटिंग गुरुवार 10 मार्च सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। लेकिन मतगणना से पहले ईवीएम पर काफी सवाल उठ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर पुलिस व प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर नियम बनाए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि 10 मार्च को मतगणना के लिए 250 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अलावा 61 कंपनी पीएसी, 625 राजपत्रित पुलिस अधिकारी, 1807 निरीक्षक, 9598 उपनिरीक्षक, 11627 मुख्य आरक्षी और 48649 आरक्षी मुस्तैद रहेंगे।
रिजल्ट आने के बाद विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध

मतगणना के बाद कहीं भी विजय जुलूस निकाले जाने पर प्रतिबंध है। अराजक तत्वों पर नजर रहेगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी नजर रहेगी। मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम से हर एक राउंड में 14 ईवीएम को निकाला जाएगा। प्रत्याशियों, मतगणना अभिकर्ताओं को फल मंडी परिसर में सुबह छह बजे प्रवेश दिया जाएगा। जबकि स्ट्रांग रूम प्रत्याशियों और निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में सुबह सात बजे खोला जाएगा।
यह भी पढ़ें

UP Assembly Election 2022: मतगणना का काउंटडाउन शुरू, पांच बूथों की वीवीपैट पर्चियों के मिलान सहित इन तैयारियों के बीच गिने जाएंगे वोट

अंदर मोबाइल ले जाने पर रोक

मतगणना के दौरान किसी भी प्रत्याशी, चुनाव अभिकर्ता और मतगणना अभिकर्ता को अंदर मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। कासगंज में प्रत्येक विधानसभा में मतगणना पंडाल को दो भागों में विभाजित किया गया है। इन दोनों भागों में मतगणना के लिए 7-7 टेबिल होगी। दो टेबिल पोस्टल बैलेट के लिए और दो मतगणना टेबिल लगाई गई हैं।

Hindi News / Elections / मतगणना का काउंटडाउन शुरू: केंद्रीय बल के पहरे में होगी मतगणना, मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध

ट्रेंडिंग वीडियो