इन धारा में दर्ज हुआ मामला
हैदराबाद पुलिस ने बुधवार, 29 नवंबर को मामला दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार फिरोज खान के खिलाफ धारा 171C, 188 और 123 के तहत (मतदाता को धमकी और प्रलोभन से संबंधित चुनावी अपराध) दर्ज किया गया है।
पांच राज्यों में चुनाव लडऩे वाले 959 प्रत्याशियों पर अपराधिक मामले, 136 निरक्षर, जानिए पूरी कुंडली
चुनाव में रुपये बांटने का आरोप
नामपल्ली कांग्रेस विधायक फ़िरोज़ खान पर एक मतदाता को कथित तौर पर 1 लाख रुपए का आरोप लगा है। इस मामले में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कांग्रेस की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं बीजेपी और ओवेसी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है।