scriptक्या परिवार से अलग कर दी गईं हैं अपर्णा यादव, शिवपाल ने कह दी ये बड़ी बात | Shivpal Singh Yadav comments on Aparna Yadav | Patrika News
चुनाव

क्या परिवार से अलग कर दी गईं हैं अपर्णा यादव, शिवपाल ने कह दी ये बड़ी बात

शिवपाल सिंह यादव के बयान के बाद से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिवपाल सिंह यादव परिवार की बहू अपर्णा यादव से काफी नाराज नजर हैं। अपने बयान में शिवपाल सिंह यादव ने यह भी कहा कि अपर्णा यादव की विचारधारा परिवार की विचारधारा से नहीं मिलती है।

Feb 10, 2022 / 01:39 pm

Prashant Mishra

aparna2.jpg
लखनऊ. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया है। अब अपर्णा यादव भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं। इसी बीच शिवपाल सिंह यादव ने एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में अपर्णा को लेकर कहा है कि सब लोग जानते हैं कि अपर्णा को सब लोग जानते हैं, ठीक है कि उन्हें घर की बहू माना जाता है। अब परिवार में कौन कितना मानता है यह सब जानते हैं, अगर नेताजी मानते हैं तो हम भी मानते हैं, हम लोग समाजवादी हैं वो समाजवादी थी लेकिन अब समाजवादी नहीं है। ‌
अपर्णा से नाराज है शिवपाल

शिवपाल सिंह यादव के बयान के बाद से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिवपाल सिंह यादव परिवार की बहू अपर्णा यादव से काफी नाराज नजर हैं। अपने बयान में शिवपाल सिंह यादव ने यह भी कहा कि अपर्णा यादव की विचारधारा परिवार की विचारधारा से नहीं मिलती है।
ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की पत्नी का नामांकन हो सकता है खारिज, जारी हुई नोटिस

भाजपा में जानें से पहले अपर्णा को शिवपाल ने था समझाया

ऐसा माना जाता है कि अपर्णा यादव के भाजपा में जाने से पहले शिवपाल सिंह यादव ने अपर्णा यादव को फोन करके समझाने की कोशिश की थी लेकिन अपनी शिवपाल सिंह यादव की बात नहीं मानी वहीं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई अब अपर्णा यादव भारतीय जनता पार्टी की ओर से समाजवादी पार्टी के खिलाफ चुनाव प्रचार कर रही हैं। अपर्णा यादव ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में यहां तक कह दिया था कि अगर पार्टी कहेगी तो अखिलेश यादव के खिलाफ कर हम करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। इन दिनों अपर्णा यादव जोर शोर से भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार कर रही हैं। एक कार्यक्रम में अपर्णा यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले पांच साल में अच्छा काम किया है उत्तर प्रदेश में एक भी घोटाला व दंगे की घटना नहीं हुई है। 41 हजार से अधिक भूमाफिया अपराधियों को जेल भेजा गया है। सरकार लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।

Hindi News / Elections / क्या परिवार से अलग कर दी गईं हैं अपर्णा यादव, शिवपाल ने कह दी ये बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो