भाजपा में जानें से पहले अपर्णा को शिवपाल ने था समझाया ऐसा माना जाता है कि अपर्णा यादव के भाजपा में जाने से पहले शिवपाल सिंह यादव ने अपर्णा यादव को फोन करके समझाने की कोशिश की थी लेकिन अपनी शिवपाल सिंह यादव की बात नहीं मानी वहीं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई अब अपर्णा यादव भारतीय जनता पार्टी की ओर से समाजवादी पार्टी के खिलाफ चुनाव प्रचार कर रही हैं। अपर्णा यादव ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में यहां तक कह दिया था कि अगर पार्टी कहेगी तो अखिलेश यादव के खिलाफ कर हम करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। इन दिनों अपर्णा यादव जोर शोर से भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार कर रही हैं। एक कार्यक्रम में अपर्णा यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले पांच साल में अच्छा काम किया है उत्तर प्रदेश में एक भी घोटाला व दंगे की घटना नहीं हुई है। 41 हजार से अधिक भूमाफिया अपराधियों को जेल भेजा गया है। सरकार लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।