उत्तर प्रदेश का दूसरा चरण होगा जबकि उत्तरखंड, पंजाब और गोवा में एक ही चरण में चुनाव खत्म हो जाएंगे।
अधिसूचना जारी करने की तारीख (Issue of notification) : 21 जनवरी
नामांकन की अंतिम तिथि (Last date of nomination) : 28 जनवरी
नामांकन की जांच (Scrutiny of nominations) : 29 जनवरी
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि (Last date of withdrawal of candidature): 31 जनवरी
मतदान (Date of Poll): 14 फरवरी
मतगणना (Date of counting) : 10 मार्च
कितने हैं मतदाता
पंजाब की कुल 117 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 14 फरवरी को किये जाएंगे। वहीं 10 मार्च को मतगणना की जाएगी। एक नजर इस बार मतदान में भाग लेने वाले मतदाताओं की संख्या पर:
कुल मतदाता : 20,029,646
पुरुष मतदाता: 42,24,288
महिला मतदाता: 39,19,334
थर्ड जेन्डर: 300