scriptPuducherry Assembly Election 2021 : मोदी और शाह समेत दस स्टार प्रचारकों के भरोसे पर है एनडीए | Puducherry Assembly Election 2021: NDA dependent on 10 star campaigner | Patrika News
चुनाव

Puducherry Assembly Election 2021 : मोदी और शाह समेत दस स्टार प्रचारकों के भरोसे पर है एनडीए

Puducherry Assembly Election 2021 में मोदी और शाह अपने अभियान की शुरुआत पहले ही कर चुके हैं। इस फेहरिस्त में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, निर्मला सीतारमण और स्मृति ईरानी का नाम भी शामिल है।

Mar 18, 2021 / 12:07 pm

Saurabh Sharma

Puducherry Assembly Election 2021: NDA dependent on 10 star campaigner

Puducherry Assembly Election 2021: NDA dependent on 10 star campaigner

Puducherry Assembly Election 2021। देश में हो रहे पांच विधानसभा चुनावों के लिए कोई भी पार्टी कसर नहीं छोड़ रही है। अपने सभी स्टार प्रचारकों को सभी राज्यों में लगा दिया गया है। वहीं बंगाल, बाकी बड़े राज्यों को छोड़ दें तो पुडुचेरी विधानसभा चुनाव 2021 ( Puducherry Assembly Election 2021 ) में भी पूरा जोर दिया जा रहा है। खासकर यहां का चुनाव बीजेपी या यूं कहें कि एनडीए के लिए काफी अहम हैै। बीजेपी को यहां अभी खाता भी खोलना है। ऐसे में यहां पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और पार्टी अध्यक्ष के साथ कुछ और बड़े नेताओं की खास ड्यूटी लगाई गई है। भाजपा के दस स्टार प्रचारकों को पुडुचेरी में प्रचार करने के लिए लगाया गया है। अब यह तो वक्त ह बताएगा कि इसका बीजेपी और एनडीए को कितना फायदा मिलता है।

मोदी और शाह कर चुके हैं शुरुआत
पुडुचेरी में पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह अपने प्रचार कार्यक्रम की शुरूआत कर चुके हैं। छोटा राज्य होने के कारण दोनों को ज्यादा बार के लिए नहीं बुलाया गया है, लेकिन दोनों की नजरें पूरी तरह से रहेंगी। दोनों की ओर से साफ संकेत है कि पुडुचेरी के चुनाव को बिल्कुल भी हल्के में ना लिया जाए। इस बार पार्टी भले ही 9 ही सीटों पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन इन सभी जीत हासिल कर एनडीए की सरकार में अहम भूमिका निभानी है। जिसकी वजह से लोकल पार्टी नेताओं के अलावा केंद्रीय संगठन पुडुचेरी को खास तवज्जों दे रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Puducherry Assembly Election 2021 : छोटा भाई बनकर बड़ी सत्ता हथियाने के फिराक में है भाजपा

इन नेताओं के आने की भी खबर
पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से और भी स्टार प्रचारकों के आने की सूचना है। जिसमें सबसे पहला नाम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं। वहीं इस फेहरिस्त में स्मृति ईरानी नाम भी शामिल है। साथ ही देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी पुडुचेरी में आने की बात सामने आ रही है। यानी बीजेपी ऐसा कोई मौका नहीं छोडऩा चाहती है, जिससे बीजेपी कोई फायदा ना हो। इसलिए पुडुचेरी जैसे राज्य के लिए भी हैविवेट स्टार प्रचारकों का अरेंजमेंट किया जा रहा है।

एनडीए के गठबंधन में शामिल हैं यह पार्टियां
नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस में इस बार बीजेपी के साथ एनआर कांग्रेस और एआईएडीएमके हैं। सबसे ज्यादा सीट एनआरसी के पास हैं। वो इस बार 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पिछली बार 30 सीटों पर चुनाव लड़ा था। वहीं भाजपा को इस अलायंस में सिर्फ 9 ही सीटों से ही संतोष करना पड़ा है। पिछली बार 30 सीटों पर चुनाव लड़कर जो हालात पार्ट की हुई थी, उसे कोई हीं भुला पाया है। पांच सीटों पर एआईएडीएमके को मौका दिया गया है। इन्होंने भी 30 ही सीटों पर चुनाव लड़ा था।

यह भी पढ़ेंः- Puducherry Assembly Election 2021 : भाजपा के यह नवरत्न पुडुचेरी में खोल पाएंगे खाता?

9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी
बीजेपी इस बार भले ही 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही हो, लेकिन फायदे में दिखाई दे रही है। जानकारों की मानें तो बीजेपी ने इस बार पुडुचेरी में अलायंस और सीटों का बंटवारा काफी बेहतर तरीके से किया है। ऐसे में भाजपा के खाते में 9 में से 5 सीटें उसके खाते में जाने की संभावना लग रही है। वैसे प्री पोल सर्वे में बीजेपी को सभी सीटों पर जीत का दावेदार बताया जा रहा है। जो कहना अभी काफी जल्दबाजी होगी। वहीं दूसरी ओर डीएमके ने मोर्चा संभाला हुआ है। कुल 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसलिए बीजेपी और एनआरसी के लिए राह आसान बिल्कुल भी होने वाली नहीं है।

बीजेपी के लिए बेसलेस रहा है पुडुचेरी
पुडुचेरी विधानसभा चुनाव 2016 में बीजेपी अकेले 30 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। जिसमें उसका खाता भी नहीं खुल सका था। बीजेपी को कुल पड़े आठ से ज्यादा वोटों में से 19303 वोट यानी 2.4 फीसदी की पड़े थे। पार्टी भले ही सीट नहीं चीत सकी थी, लेकिन 1.08 फीसदी का वोट स्विंग एक पॉजिटिव साइन जरूर था। इसी के भरोसे पर पार्टी को लग रहा है कि इस बार उसका पुडुचेरी में खाता जरूर खुल जाएगा।

Hindi News / Elections / Puducherry Assembly Election 2021 : मोदी और शाह समेत दस स्टार प्रचारकों के भरोसे पर है एनडीए

ट्रेंडिंग वीडियो