ममता बनर्जी ने बुधवार की शाम की घटना का उल्लेख जनता के सम्मुख किया। कहा कि, मैं घाट से लौट रही थी तब मेरी गाड़ी पर डंडा मारा गया। मेरी गाड़ी को घेर लिया गया। उससे पहले मुझे काले झंडे दिखाए गए लेकिन जब मैं बाहर निकलकर खड़ी हो गई और कहा कि मैं डरती नहीं हूं, लड़ाकू हूं। उन्होंने कहा कि तबी मैं समझ गई कि बीजेपी यहां चुनाव हार चुकी है। ममता ने कहा कि, यूपी में बहन, बेटियों का सम्मान नहीं है। उन्होने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा और कहा कि योगी संत नहीं हैं, बल्कि ये संत शब्द का अपमान करते हैं।
इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले कि ममता जी के यहां आते ही ये तय हो गया कि न केवल वाराणसी में बीजेपी हारेगी बल्कि आज जहां वोट पड़ रहा है यानी छठवें चरण और जब सातवें व अंतिम चरण में मतदान होगा तो भी बीजेपी का सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल की जनता बीजेपी को माफ नहीं करने वाली। सफाया होगा। जनता सपा की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि छठवें चरण में जनता बीजेपी को छांट देगी और सातवां चरण आते-आते सपा गठबंधन इतना मजबूत दिखेगा जिसकी कल्पना बीजेपी ने नहीं की होगी। अखिलेश ने कहा कि हम पूर्वांचल का अभूतपूर्व विकास करेंगे।
अखिलेश बोले, बीजेपी के लोग रेलवे स्टेशन, बंदरगाह, एयरपोर्ट और पानी के जहाज के बेच रहे हैं। नीयत साफ नहीं, अरे जब सब बिक जाएगा तो कौन नौकरी मांगेगा। कहा कि यह चुनाव यूपी के भाग्य का चुनाव है। कहा कि ये चुनाव तय करेगा कि देश का संविधान बचेगा या नहीं। ये चुनाव बताएगा कि संविधान में जो अधिकार मिलते थे उसे कौन देगा। वैसे एक बात तो तय हो चुकी कि ऐतिहासिक समर्थन कभी नहीं मिला जैसा आज मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि इस बार बनारस के लोग भाजपा के झूठ का रस निकाल कर रहेंगे। ये दिखने लगा है, कोई दंडवत कर माफी मांग रहा है, कोई कान पकड़ कर उठक-बैठक कर रहा है, तो कोई तेल मालिश कर रहा है। बीजेपी वाले जान चुके हैं कि किसान और युवा उनको माफ नहीं करने वाले। अखिलेश ने लोगों से कहा कि मां गंगा में बहती लाशों को भूलना मत, पैदल चलने वाले लोगों को भी मत भूल जाना।