वहीं, इससे पहले उत्तरी दिनाजपुर जिले के राजगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने लोगों से राज्य में प्रचलित तोलाबाजी यानी रंगदारी, तुष्टिकरण और तानाशाही को खत्म करने की अपील करते हुए भाजपा को वोट देने की अपील की। नड्डा ने कहा कि यह चुनाव बंगाल में आसोल परिवर्तन यानी वास्तविक बदलाव और राज्य को सोनार बांगला बनाने के लिए हो रहा है। नड्डा ने कहा कि जो तोलाबाजी, तुष्टिकरण और तानाशाही ममता बनर्जी के राज्य में चल रही है, उसको खत्म करना जरूरी है।
सुरक्षा बलों की अतिरिक्त कंपनियां मिलें, तो आखिरी दो चरणों की वोटिंग हो सकती है एक साथ!
‘ममता बात-बात पर गुस्सा करती हैं’उन्होंने बीरभूम जिले के सूरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ममता बनर्जी जय श्री राम के नारे से चिढ़ती हैं। वह बात-बात पर गुस्सा करती हैं। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखना चाहिए। नड्डा ने दावा करते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब यही जय श्री राम का नारा उनके पतन का कारण बनेगा। बंगाल बीते दस वर्षों में काफी पीछे चला गया। मां-माटी और मानुष की सरकार के दिन अब खत्म हो गए। इस सरकार का जाना तय है।