scriptWest Bengal Assembly Election 2021: बंगाल में मौजूदा 37 प्रतिशत विधायकों पर दर्ज हैं आपराधिक केस | Criminal cases are registered against 37 percent of the existing MLAs | Patrika News
चुनाव

West Bengal Assembly Election 2021: बंगाल में मौजूदा 37 प्रतिशत विधायकों पर दर्ज हैं आपराधिक केस

Highlights. – बंगाल अकेला ऐसा राज्य जहां 8 चरणों में चुनाव हो रहे हैं, नतीजे 2 मई को जारी होंगे – 93 विधायक ऐसे, जिनकी शिक्षा इंटरमीडिएट तक हुई, 2 विधायक डिपोल्मा किए हुए हैं – 37 प्रतिशत विधायक ऐसे हैं, जिनके खिलाफ किसी न किसी मामले में केस दर्ज है
 

Mar 16, 2021 / 01:49 pm

Ashutosh Pathak

wb.jpg
नई दिल्ली।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal assembly Elections 2021) को लेकर तैयारियां जोरशोर से हो रही हैं। बंगाल के अलावा, चार और राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, मगर बंगाल अकेला ऐसा राज्य हैं, जहां आठ चरणों चुनाव होने हैं। वहीं, असम में तीन चरणों में वोटिंग होगी। इसके अलावा, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक चरण में मतदान होगा। वहीं, इन सभी राज्यों के नतीजे एक ही दिन यानी 22 मई को घोषित होंगे।
पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को होगी
बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। राज्य में आठ चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 1 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा, तीसरे चरण के लिए 6 अप्रैल को, चौथे चरण के लिए 10 अप्रैल को, पांचवे चरण के लिए 17 अप्रैल को, छठें चरण के लिए 22 अप्रैल को, सातवें चरण के लिए 26 अप्रैल को और आठवें चरण के लिए 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। नतीजे 2 मई को घोषित होंगे।
बहरहाल, हम आपको बता रहे हैं कि पश्चिम बंगाल में अभी जो मौजूदा विधायक हैं, उनकी क्या स्थिति हैं। विधायकों की शिक्षा का स्तर क्या है। उनकी संपत्ति कितनी है और उनमें कितने पर आपराधिक केस दर्ज हैं।
राज्य में 80 साल के भी हैं एक विधायक
दरअसल, पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीट हैं, मगर वहां मौजूदा वक्त में निर्वतमान विधायकों की संख्या 282 है। इनमें 241 पुरूष विधायक हैं, जबकि शेष 41 महिला विधायक हैं। राज्य में 25 से 40 वर्ष तक की उम्र के 35 विधायक हैं। वहीं, 41 से 60 वर्ष तक की उम्र के 150 विधायक हैं, जबकि 61 से 80 वर्ष तक के विधायकों की संख्या 96 है। यही नहीं, राज्य में 80 वर्ष से अधिक उम्र का भी एक विधायक है।
यह भी पढ़े:- कांग्रेस में कलह की वजह बने पीरजादा, जानिए बंगाल में क्यों सभी दल उनसे मिलाना चाहते हैं हाथ

93 विधायकों की पढ़ाई इंटर तक या इससे भी कम
अब आपको बताते हैं कि बंगाल में जो मौजूदा विधायक हैं, उनकी पढ़ाई-लिखाई कहां तक हुई है यानी उनकी शैक्षिक योग्यता कितनी है। राज्य में वैसे तो सभी विधायक शिक्षित हैं, मगर एक की पढ़ाई पांचवी तक है यानी वह एक तरह से प्राथमिक तौर पर ही शिक्षित हैं। वहीं, 92 विधायक ऐसे हैं, जिनकी पढ़ाई-लिखाई कक्षा आठ से कक्षा 12 के बीच हुई यानी उन्होंने मिडिल, हाईस्कूल या इंटरमीडिएट के बाद बाद पढ़ाई नहीं की। राज्य में दो विधायक ऐसे हैं, जिन्होंने डिप्लोमा किया हुआ है, जबकि ग्रेजुएट या इससे अधिक पढ़ाई करने वाले विधायकों की संख्या 187 है।
यह भी पढ़े:- जानिए किस वजह से आज दिल्ली से सीधे पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर पहुंच रहे हैं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

पढ़ाई-लिखाई नहीं, मगर कमाई खूब है
वैसे, राज्य में 93 विधायक भले ही ऐसे हों, जिनकी पढ़ाई-लिखाई इंटर से अधिक नहीं हुई हो, मगर यह जानकर आप हैरान हो जाएंगे कि यहां प्रति विधायक औसत संपत्ति करीब डेढ़ करोड़ रुपए है। जी हां, बंगाल में प्रति विधायक औसत संपत्ति एक करोड़ 49 लाख रुपए है। राज्य में 34 प्रतिशत विधायक ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति एक करोड़ रुपए से अधिक है यानी 34 प्रतिशत विधायक कम से कम करोड़पति तो हैं ही।
यह भी पढ़े:- टीएमसी को ममता और भाजपा को मोदी से उम्मीद, प्रधानमंत्री की 18 मार्च से फिर शुरू हो रही रैलियां

37 प्रतिशत विधायकों पर आपराधिक केस दर्ज
बंगाल में मौजूदा वक्त में जो विधायक हैं, उनमें 37 प्रतिशत ऐसे भी हैं, जिनके खिलाफ किसी न किसी मामले में केस दर्ज हैं। यानी राजनीतिक दलों की ओर से किया जाने वाला यह दावा कि वे स्वच्छ छवि के जनप्रतिनिधियों को ही टिकट देते हैं, खोखला साबित होता दिख रहा है।

Hindi News / Elections / West Bengal Assembly Election 2021: बंगाल में मौजूदा 37 प्रतिशत विधायकों पर दर्ज हैं आपराधिक केस

ट्रेंडिंग वीडियो