scriptUP Assembly Elections 2022 : अयोध्या में लगे ओवैसी के पोस्टर्स पर विवाद, संतों ने कहा- अयोध्या में बैन हो इंट्री, इकबाल अंसारी भी नाराज | Controversy over Asaduddin Owaisi poster in Ayodhya | Patrika News
चुनाव

UP Assembly Elections 2022 : अयोध्या में लगे ओवैसी के पोस्टर्स पर विवाद, संतों ने कहा- अयोध्या में बैन हो इंट्री, इकबाल अंसारी भी नाराज

UP Assembly Elections 2022- कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने इसे ‘जवाबी कव्वाली’ करार दिया वहीं, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने ओवैसी को सलाह देते हुए कहा कि लगे हाथ रामलला के दर्शन कर लें, उनके पाप धुल जाएंगे

Sep 04, 2021 / 06:34 pm

Hariom Dwivedi

Controversy over Asaduddin Owaisi poster in Ayodhya

लखनऊ. UP Assembly Elections 2022- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में सभी दल जुट गये हैं। बड़ों के साथ छोटे दलों ने भी कमर कस ली है। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सात सितंबर को तीन दिवसीय यूपी दौरे पर आ रहे हैं। दौरे की शुरुआत वह अयोध्या से करेंगे। रुदौली में वह वंचित शोषित सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम से पहले ही उनका दौरा विवादों में आ गया है। दरअसल, एआईएमआईएम की ओर से सम्मेलन के लिए लगवाये गये पोस्टरों में ‘फैजाबाद’ लिखा है जबकि बीते दिनों योगी सरकार ने जिले का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया था। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने इसे ‘जवाबी कव्वाली’ करार दिया वहीं, केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने ओवैसी को सलाह देते हुए कहा कि लगे हाथ रामलला के दर्शन कर लें, उनके पाप धुल जाएंगे।
पोस्टर्स में फैजाबाद लिखे जाने पर अयोध्या के संतों ने नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी है। संतों का कहना है कि अगर पोस्टर्स में फैजाबाद की जगह अयोध्या नहीं लिखा गया तो वह ओवैसी की रैली नहीं होने दी जाएगी। उधर, बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने भी कहा कि अयोध्या में ओवैसी का फैजाबाद लिखे पोस्टर लगवाना गलत है। हमारी मांग है कि फैजाबाद लिखे हुए पोस्टरों को हटवाएं। पार्टी के जिला अध्यक्ष शाहनवाज सिद्दीकी ने कहा कि बदले हुए नाम को अमल में लाने की आदत बनने में वक्त लगेगा। पोस्टर में कहीं अयोध्या भी लिखा है, कहीं फैजाबाद भी। यह कोई मुद्दा नहीं है कि हम क्या नाम लिखें।
यह भी पढ़ें

यूपी की ये हैं 5 प्रभावशाली Female Politician, सोशल मीडिया पर 5 लाख के पार है इनकी फैन फॉलोइंग



अयोध्या के संत नाराज
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि ओवैसी को अयोध्या से क्या चिढ़ है? क्यों अयोध्या को फैजाबाद कह रहे हैं? ओवैसी की विचारधारा की पुरजोर निंदा कर हम पोस्टर को हटाने की मांग करते हैं। वहीं, तपस्वी पीठ के महंत जगत गुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि यह मुख्यमंत्री और अयोध्यावासियों का अपमान है। पोस्टर नहीं हटाने पर अयोध्या जिले में ओवैसी का प्रवेश वर्जित किया जाए।
ओवैसी से होशियार रहें मुसलमान : इकबाल अंसारी
बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने ओवैसी के अयोध्या दौरे का विरोध किया है। उन्होंने कहाकि अयोध्या में ओवैसी की जरूरत नहीं है। धर्म की राजनीति करना मुसलमानों को धोखा देने जैसा है। ओवैसी इस तरह की राजनीति हैदराबाद में ही करें। उन्होंने कहा कि अयोध्या में सभी धर्म के लोग आते हैं। यह धर्म की नगरी है, लेकिन हिंदुस्तान के मुसलमान ओवैसी से होशियार रहें, क्योंकि हिंदू और मुसलमान की राजनीति ओवैसी के अलावा कोई नहीं करता।

Hindi News / Elections / UP Assembly Elections 2022 : अयोध्या में लगे ओवैसी के पोस्टर्स पर विवाद, संतों ने कहा- अयोध्या में बैन हो इंट्री, इकबाल अंसारी भी नाराज

ट्रेंडिंग वीडियो