scriptCG 2nd Phase Voting: चुनाव से ठीक पहले PM मोदी ने किया ट्वीट, लोगों से की यह खास अपील | Patrika News
रायपुर

CG 2nd Phase Voting: चुनाव से ठीक पहले PM मोदी ने किया ट्वीट, लोगों से की यह खास अपील

PM Modi tweeted for CG 2 phase of voting: नई सरकार चुनने के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है।

रायपुरApr 26, 2024 / 09:44 am

Khyati Parihar

PM Modi, chhattisgarh news, cg hindi news, lok sabha election 2024, cg 2 phase voting, pm modi tweet
PM Modi tweeted for Lok Sabha elections 2024: नई सरकार चुनने के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। ट्वीट कर उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी-अपनी भागीदारी निभाकर भारी वोट की अपील की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट

इस सीट पर 7 से 3 बजे तक वोटिंग

कांकेर लोकसभा क्षेत्र के कांकेर, भानुप्रतापपुर, केशकाल और अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केंद्रों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।
यह भी पढ़ें

CG 2nd Phase Voting: छत्तीसगढ़ में स्टार प्रचारकों का जामवाड़ा, इस दिन अमित शाह, खड़गे व राहुल की होगी सभा…देखिए

तीन लोकसभा सीट में मतदाताओं की संख्या

छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा सीट कांकेर, महासमुंद व राजनांदगांव में वोटिंग हो रही है। बात करें मतदाताओं की संख्या की तो राजनांदगांव में कुल 18 लाख 65 हजार 175 मतदाता है। जिसमें पुरुष मतदाता 9 लाख 28 हजार 329 और महिला मतदाता 9 लाख 36 हजार 837 हैं। कुल मतदान केंद्र की संख्या 2330 है।
महासमुंद में 17 लाख 90 हजार है मतदाता हैं। जिसमें 8 लाख 7 हजार पुरुष मतदाता और 8 लाख 90 हजार महिला मतदाता हैं। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2147 है। कांकेर में कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 50 हजार 692 है जिनमें पुरुष मतदाता 8 लाख 75 हजार 49 और महिला मतदाता 8 लाख 43 हजार 124 हैं। वहीं 2090 मतदान केंद्र बनाये गये हैं जिनमें 600 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है।

तीनों लोकसभा पर एक नजर

52.84 लाख से अधिक मतदाता तीनों लोकसभा में
41 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
15 प्रत्याशी राजनांदगांव में
17 महासमुंद और कांकेर में 9 प्रत्याशी हैं

यह भी पढ़ें

CG 2nd Phase Voting Live Update: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान शुरू, तीन सीटों में 41 प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य

Hindi News / Raipur / CG 2nd Phase Voting: चुनाव से ठीक पहले PM मोदी ने किया ट्वीट, लोगों से की यह खास अपील

ट्रेंडिंग वीडियो