scriptचुनाव ड्यूटी से लौट रहे CRPF जवानों की बस पलटी, 10 घायल, तीन की हालत गंभीर | Bus of CRPF jawans returning from election duty overturned, 10 injured, three in critical condition | Patrika News
चुनाव

चुनाव ड्यूटी से लौट रहे CRPF जवानों की बस पलटी, 10 घायल, तीन की हालत गंभीर

CG Lok Sabha Election: बस के पलटने से इसमें सवार 10 जवान को चोट आई हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जगदलपुरApr 21, 2024 / 01:16 pm

चंदू निर्मलकर

CG Lok Sabha election, Lok Sabha news, Lok Sabha election, Lok Sabha election 2024, Lok Sabha election Update, cg voting, cg election 2024, Accident, accident news, cg road accident, Road accident in Jagadalpur, Jagdalpur news
CG Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में सुरक्षा देकर लौट रहे सीआरपीएफ जवानों से भरी बस डिलमिली के क़रीब हादसे का शिकार हो गई। बस के पलटने से इसमें सवार 10 जवान को चोट आई हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा आज सुबह रीब 10 बजे की बतायी जा रही है। घायल जवानों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। जहां डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट में 19 अप्रैल को मतदान हुआ जिसके बाद अब मतदान कर्मी सुरक्षबलों के साथ वापस लौट रहे हैं।

Hindi News / Elections / चुनाव ड्यूटी से लौट रहे CRPF जवानों की बस पलटी, 10 घायल, तीन की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो