ये बाहुबली हारे – बाहुबली अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी नौतनवां विधानसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी थे। यह चुनाव हार गए हैं। – जौनपुर की मल्हनी सीट पर बाहुबली धनंजय सिंह को समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार लकी यादव ने हरा दिया है।
ये बाहुबली जीते -कैराना विधानसभा सीट पर नाहिद हसन जेल में रहते हुए चुनाव जीत गए हैं। नाहिद हसन को समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया था। इन पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
-सपा से चुनाव लड़ रहे बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने मऊ सदर से सुहेलदेव समाज पार्टी के टकट पर चुनाव जीत गए हैं। अब्बास अंसारी पर कई आमर्स एक्ट सहित कई मुकदमें दर्ज हैं। मोहम्दाबाद गोहना से मुख्तार असांरी के भाई सिबतुल्लाह अंसारी के बेटे भी सपा से चुनाव जीत गए हैं।
ये बाहुबली थे मैदान फूलपुर पवई सीट पर सपा से रमाकांत यादव-आगे सैयदराजा सीट पर सुशील सिंह, भाजपा से आगे चिल्लूपार सीट पर विनय तिवारी, सपा से आगे 20 प्रतिशत उम्मीदवार थे अपराधी
इस बार चुनाव में कुल 889 यानी 20 प्रतिशत उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले घोषित थे। जबकि 2017 में यह संख्या 704 यानी 15 प्रतिशत थी।
ये भी पढ़ें: UP Assembly Elections Result 2022: आईपीएस असीम अरुण व इस अधिकारी ने खिलाया कमल, जानें कितनी वोटों से जीते/