287 नए चेहरे बदलेंगे राजनीति की तस्वीर
राजस्थान
भाजपा – 43
कांग्रेस – 48
मध्यप्रदेश
भाजपा – 47
कांग्रेस – 59
छत्तीसगढ़
भाजपा – 47
कांग्रेस – 43
नए उम्मीदवारों को ये प्रमुख चुनौतियां
– पुराने पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को सक्रिय करना
– गुटबाजी के कारण पार्टी के प्रमुख वरिष्ठ नेताओं का सहयोग
– चुनाव खर्च के लिए बजट की कमी, नए होने से चंदे में परेशानी
– बूथ मैनेजमेंट को लेकर विश्वसनीय कार्यकर्ताओं की कमी
– चुनाव आयोग के नियमों के तहत लेखे-जोखे के लिए पेशेवर की तलाश
– सोशल मीडिया के पेशेवर की सेवाएं
– गाडि़यों का इंतजाम और बड़े नेताओं की सभाएं
राजस्थान: कई नए चेहरों के छूट रहे पसीने
भाजपा-कांग्रेस ने कई नए चेहरों को टिकट दिया है, जो चुनावी दौड़ में नहीं थे। ऐसे में नए चेहरों को अब चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के बड़े नेता टिकट नहीं मिलने से विरोध में उतर गए हैं। ऐसे उम्मीदवार पार्टी कार्यालयों में डैमेज कंट्रोल पर अन्य मदद के लिए फोन कर रहे हैं। लेकिन उन्हें फिलहाल इंतजार करने के लिए ही कहा जा रहा है। टोडाभीम सीट से भाजपा ने रामनिवास मीना को उतारा है जो क्षेत्र में पानी के लिए आंदोलन कर रहे थे। फैशन डिजाइन नौक्षम चौधरी को कामां से टिकट दिया है। कांग्रेस ने किसी अन्य क्षेत्र के पेशेवर नए चेहरे को मैदान में नहीं उतारा है लेकिन पहली बार चुनाव लड़ रहे नेताओं की समस्याएं कमोबेश एक जैसी हैं।
‘टिकट मिलने के बाद कुछ विरोध हुआ है। इसके लिए संगठन के स्तर पर काम हो रहा है। उम्मीद है, कार्यकर्ताओं का साथ मिलेगा और चुनाव जीतेंगे।’ – बंशीलाल भाजपा प्रत्याशी, डूंगरपुर
‘चुनाव में छोटी-मोटी बाते होती रहती है। आगे कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता और क्षेत्र के बड़े नेता साथ आएंगे और चुनाव में मदद करेंगे। सभी को मना लिया जाएगा।’ – संजय यादव, कांग्रेस प्रत्याशी बहरोड़
मध्यप्रदेश: दिग्गजों को चुनौती दे रहे पहली बार के सूरमा
प्रदेश में पहली बार के सूरमा दिग्गजों को चुनौती दे रहे हैं। दलों के आंतरिक सर्वे, क्षेत्र में प्रभाव, आमजन के बीच पैठ देख कर इन्हें टिकट दिया गया है। बुदनी सीट पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने कांग्रेस ने फिल्म अभिनेता विक्रम मस्ताल को चुनाव मैदान में उतारा है। खुरई से मंत्री भूपेंद्र सिंह के सामने कांग्रेस ने नए चेहरे 28 वर्षीय रक्षा राजपूत को मैदान में उतारा है। रक्षा के शिक्षक पिता की जमीन कोई हड़प रहा था, पिता मंत्री से मदद मांगने गए थे। नहीं मिली तो निराश होकर आत्महत्या कर ली थी। राजनीतिक दलों से टिकट पाकर चुनाव मैदान में कूदे नए चेहरों का कहना है कि उन्हें पार्टी का साथ है और पार्टी फण्ड से इन्हें राशि और चुनाव प्रचार सामग्री मिली है।
छत्तीसगढ़: सुपरस्टार और डॉक्टर भी मैदान में
भाजपा और कांग्रेस ने ज्यादातर नए चेहरों को टिकट दिया है जिनमें क्षेत्रीय फिल्मों के सुपरस्टार, डॉक्टर व किसान शामिल हैं। भाजपा ने छत्तीसगढ़ी फिल्मों के एक सुपर स्टार अनुज शर्मा को धरसींवा से टिकट दिया है तो साजा सीट से मैदान में उतरे किसान ईश्वर साहू चुनाव ही नहीं राजनीति में भी नए नवेले हैं। कांग्रेस ने महासमुंद से डॉ.रश्मि चंद्राकर और रामानुजगंज से डॉ.अजय तिर्की को उतारा है जो पेशे से चिकित्सक हैं। दोनों दलों ने नए चेहरों में भी ओबीसी वर्ग को प्राथमिकता दी है। भाजपा ने 35 तो कांग्रेस ने 29 ओबीसी को टिकट दिया है।
Electoral Bonds: पांच साल में राजनीतिक पार्टियों की तिजोरी में आया 9,208 करोड़, जानिए किसको मिला सबसे ज्यादा चंदा
‘पहला चुनाव है। जो पहले रुठे थे, वे सभी अब साथ प्रचार कर रहे हैं। संगठनात्मक रूप से चुनाव लड़ा जा रहा है, तो हर चीज मैनेज हो रही है। कहीं कोई दिक्कत नहीं आ रही है।’ – अनुज शर्मा, भाजपा प्रत्याशी, धरसींवा
‘क्षेत्र में सभी का सहयोग मिल रहा है। चुनाव में हर वर्ग से मिलने का मौका मिल रहा है। सभी को काम बांट दिया गया है, तो सब मैनेज कर प्रचार कर रहे हैं।’ – डॉ. रश्मि चंद्राकर, कांग्रेस प्रत्याशी, महासमुंद