scriptपांच राज्यों में चुनाव लडऩे वाले 959 प्रत्याशियों पर अपराधिक मामले, 136 निरक्षर, जानिए पूरी कुंडली | ADR report: Criminal cases against 959 candidates contesting elections in five states | Patrika News
चुनाव

पांच राज्यों में चुनाव लडऩे वाले 959 प्रत्याशियों पर अपराधिक मामले, 136 निरक्षर, जानिए पूरी कुंडली

देश की पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव लडऩे वाले 18 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है। इनमें से 12 प्रतिशत मामले गंभीर अपराध से जुड़े हैं।

Nov 29, 2023 / 09:23 am

Shaitan Prajapat

adr_report6666.jpg

देश की राजनीति में अपराध का गठजोड़ किस कदर बढ़ गया है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश की पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव लडऩे वाले 18 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है। इनमें से 12 प्रतिशत मामले गंभीर अपराध से जुड़े हैं। इसके साथ ही हत्या, हत्या की कोशिश, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे मामलों में आरोपी लोग भी पार्टियों ने प्रत्याशी बनाए हैं। राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव लडऩे वाले 8054 प्रत्याशियों में से 8051 प्रत्याशियों के शपथ-पत्रों के विश्लेषण के बाद चुनाव अधिकार निकाय एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स) की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। खास बात यह है राष्ट्रीय पार्टियों के उम्मीदवारों पर सबसे अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। चुनाव मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों के पास धन की भी कोई कमी नहीं है। चुनाव लडऩे वाले 29 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति है। इस मामले में मिजोरम में चुनाव लडऩे वाले 66 फीसदी उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ से अधिक है। अगर चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की औसत संपत्ति की बात की जाए तो करीब 3.36 करोड़ रुपए है।


इतने उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले

राज्यउम्मीदवारआपराधिक मामलेप्रतिशतगंभीर मामले
मिजोरम17474 प्रतिशत7
छत्तीसगढ117812611 प्रतिशत72
मध्य प्रदेश253447219 प्रतिशत291
राजस्थान187532617 प्रतिशत236
तेलंगाना229052123 प्रतिशत353
कुल8051145218 प्रतिशत959

इतनों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले

राज्यहत्याहत्या के प्रयासमहिलाओं के खिलाफ अपराध
मिजोरम000
छत्तीसगढ142
मध्यप्रदेश101724
राजस्थान43436
तेलंगाना72745
कुल2282107

करोड़पति प्रत्याशी

राज्यकरोड़पति उम्मीदवारप्रतिशत
मिजोरम11466
छत्तीसगढ29925
मध्यप्रदेश72729
राजस्थान65135
तेलंगाना58025
कुल237129

यह भी पढ़ें

कौन हैं मुन्ना कुरैशी और वकील खान? टनल में फंसे 41 मजदूरों को बचाने में निभाई अहम भूमिका




पार्टीवार उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले

पार्टीकुल प्रत्याशीआपराधिक मामलेप्रतिशतगंभीर मामलेप्रतिशत
कांग्रेस67726840 प्रतिशत16224 प्रतिशत
भाजपा65422434 प्रतिशत12920 प्रतिशत
स्वतंत्र334639012 प्रतिशत2718 प्रतिशत
बसपा5327714 प्रतिशत5410 प्रतिशत
बीआरएस1195748 प्रतिशत3429 प्रतिशत
एएपी2106029 प्रतिशत4019 प्रतिशत
एमएनएफ4013 प्रतिशत13 प्रतिशत
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी782836 प्रतिशत2431 प्रतिशत
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)771418 प्रतिशत68 प्रतिशत
सपा982424 प्रतिशत1616 प्रतिशत
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)1373324 प्रतिशत2518 प्रतिशत
ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक481225 प्रतिशत817 प्रतिशत
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी751520 प्रतिशत1115 प्रतिशत
सीपीआइ (एम)442761 प्रतिशत1943 प्रतिशत


136 उम्मीदवार निरक्षर

चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में शिक्षित उम्मीदवारों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। 3794 उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता स्नातक या इससे ज्यादा है। वहीं 136 उम्मीदवार निरक्षर हैं।

शैक्षिक योग्यताकुल उम्मीदवार
निरक्षर136
साक्षर320
5वीं पास377
8वीं पास753
10वीं पास1199
12वीं पास1316
स्नातक1406
स्नातक प्रोफेशनल792
स्नात्कोत्तर1480
डॉक्टर116
डिप्लोमा146
उपलब्ध नहीं10
कुल8051

 

Hindi News / Elections / पांच राज्यों में चुनाव लडऩे वाले 959 प्रत्याशियों पर अपराधिक मामले, 136 निरक्षर, जानिए पूरी कुंडली

ट्रेंडिंग वीडियो