World Health Organisation: युवाओं को मिलेगा बेहतरीन अनुभव
इस इंटर्नशिप के माध्यम से युवाओं को तकनीकी और प्रशासनिक बारीकियों को अच्छे से समझने में मदद मिलेगी। इस इंटर्नशिप से युवाओं को एक बेहतरीन अनुभव प्राप्त होगा। इस इंटर्नशिप के माध्यम से तकनीकी क्षेत्र पर प्रशासनिक क्षेत्र में इंटर्नशिप का मौका दिया जा रहा है। यह प्रोग्राम विभिन्न एजुकेशनल बैकग्राउंड के छात्रों के लिए है। युवा प्रैक्टिकल अनुभव इसके माध्यम से ले सकते हैं।
WHO Internship Program: ये होनी चाहिए योग्यता
इस इंटर्नशिप के लिए योग्यता की बात करें तो युवाओं का अंडर ग्रेजुएट ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन हुआ होना चाहिए। साथ ही पब्लिक हेल्थ, मेडिकल और सोशल साइंस जैसे क्षेत्रों में अध्ययन जरूरी है। इसके अलावा जो छात्र अपना 6 महीने के भीतर पूरा किया है, वो भी इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
WHO: ऐसे करना होगा आवेदन
इस इंटर्नशिप में आवेदन के लिए युवाओं को WHO की आधिकारिक वेबसाइट Who.int पर जाना होगा। वेबसाइट के करियर सेक्शन में जाकर जरुरी डिटेल्स के साथ आवेदन करना होगा। सीधे इस लिंक के माध्यम से भी अप्लाई किया जा सकता है। World Health Organisation Internship Link
इसमें उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। यह इंटर्नशिप कम से कम 6 सप्ताह और ज्यादा से ज्यादा 24 सप्ताह का होगा।